इंदौर। साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने बाद लोगों को सरकार से कई उम्मीदें रहीं हैं। इस दौरान इंतज़ार रहा है कि सरकार कब अपने किये हुए वादे निभाएगी। भाजपा का सबसे बड़ा वादा दो करोड़ नौकरियां देने का था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है और तो और देश में फिलहाल बेरोज़गारी की दर बढ़ ही रही है। लोगों की नौकरियां जा रहीं हैं और नए काम शुरु करना भी आसान नहीं रहा है।
इस बीच जनता को विपक्ष से उम्मीद रही होगी कि वे रोज़गार को लेकर किये गए वादे सरकार को याद दिलाएंगे लेकिन विपक्ष लगातार कमज़ोर साबित हो रहा है। ऐसे में अब युवा खुद अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। यह आवाज़ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा गूंज रही है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर #modi_rojgar_दो ट्रेंड हो रहा था। शाम करीब सवा पांच बजे तक इस पर करीब 65 हज़ार से अधिक ट्वीट हो चुके थे। ट्वीट करने वाले युवा सरकार को उसके वादे लगातार याद दिला रहे थे।
ट्विटर पर शनिवार को कई मुद्दे छाए रहे लेकिन सबसे ज़्यादा ट्वीट रोज़गार के लिए ही किये गए। इससे पहले 25 फरवरी को भी इसी तरह का मुद्दा ट्रैंड हो रहा था।
इस ट्रेंड में कुछेक मशहूर लोगों ने भी भाग लिया। इनमें से एक थे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण भी शामिल रहे।
It’s a shame that this govt is manipulating & botching up govt recruitment through the Staff selection commission & making it a game of dice. Earlier it gave an illegal extension to the earlier SSC Chairman Ashim Khurana.#modi_rojgar_दो pic.twitter.com/hGia9AK55m
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 13, 2021
रोज़गार की इस मुहिम को चलाने वाले युवा अपने लिये न्याय मांग रहे हैं। लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि रोज़गार की प्रक्रिया को तेज़ किया जाए।
#modi_rojgar_दो#modi_rojgar_दो
We want justice
We want jobs
We want fast recruitment process #modi_rojgar_दो pic.twitter.com/mh0u7qvMn4— Abhinay Sharma (@Robin92700) March 13, 2021
इस दौरान युवाओं का अंदाज़ बेहद रचनात्मक भी नज़र आया।
Well our PM is busy in making digitel india on the other hand he wants the pepole of india to work on labour class level to survive…..Modi ji aise kaise chlega job to chahiye na kb tk aap ise nazarandaaz karte rahoge …#modi_rojgar_दो pic.twitter.com/iEJZBAaUWB
— kunal kushwaha (@lkkunal2371) March 13, 2021
इस दौरान एक अन्य वीडियो भी खूब देखा जा रहा है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Correct sarcasm on Modi’s Policies By #bhagatram😁😁#StudentsWantJobs #StudentWantJobs #modi_rojgar_दो #zomatodeliveryboy #Friends #FarmersProtest #अखिलेश_यादव #MahatmaGandhi #OnTheGroundTODAY pic.twitter.com/RrLHyVhR4L
— Ranjodh Khattra (@KhattraRanjodh) March 12, 2021