मध्यप्रदेश में युवा: 38 लाख बेरोजगारों में केवल 21 को नौकरी, विधानसभा में मंत्री का जवाब


विधायक ने मेवा लाल जाटव के सवाल पर मंत्री का जवाब,


DeshGaon
उनकी बात Updated On :
jobless youths

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों के लगाए कई सवालों पर सरकार के जवाब प्रदेश की स्थिति बयान कर रहे हैं। मंगलवार को विधायक मेवाराम जाटव के रोजगार से संबंधित सवाल पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे ने जवाब दिया। उन्होंने अपने लिखित जवाब में बताया।

प्रदेश में 38 लाख 93 हजार से अधिक शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों का एमपी रोजगार पोर्टल पर पंजीयन है। इसमें से सिर्फ 21 आवेदकों को शासकीय और अर्द्ध शासकीय कार्यालयों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मंत्री ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने वालों में 37,80,679 शिक्षित और 1, 12,470 अशिक्षित युवा शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा रोजगार मेले के माध्यम से 2,51,577 आवेदकों को ऑफर लेटर दिए गए हैं। वहीं बीते साल प्रदेश में 8.77 लाख बेरोजगार बढ़े हैं।

मंत्री के जवाब से साफ है कि प्रदेश में रोजगार की स्थिति बेहतर नहीं है और रोजगार पंजीयन कार्यालयों की कार्यप्रणाली भी सवालों में है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के बाहर प्रदेश की वित्तीय स्थिति के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश की जीडीपी बेहद संतोषजनक है।


Related





Exit mobile version