खंडवा: फोन पर समझाते रहे BJP सांसद और क्लास लेती रहीं महिलाएं, किसी तरह 3.30 बजे शुरू हुई वोटिंग


महिला ने कहा- वादा करना आसान है निभाना मुश्किल होता है, आप लिखित में दीजिए कब शुरू होगा कार्य! सड़क और पानी के सवाल पर दोपहर 3.30 बजे तक महिलाओं ने किया मतदान का बहिष्कार।


मनीष खरे
उनकी बात Updated On :

इंदौर। खंडवा की ग्राम पंचायत छाल्पीखुर्द अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंघखेड़ में मतदान का बहिष्कार होने पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने मोबाइल पर बात करके ग्रामीणों को समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि गांव में सड़क और पानी की समस्या दूर करूंगा। इस पर ग्रामीण महिला गायत्री गुंजाल ने कहा कि सब यही कहते हैं, बाद में कोई नहीं आता।

गुंजाल ने सांसद से खुलकर गांव की समस्‍याओं के बारे में बात की और सांसद को अल्‍टीमेटम दे डाला कि जब तक विकास कार्यों को करने की तारीख नहीं बता दी जाती, गांव से कोई वोट नहीं डालेगा।

सांसद द्वारा मिन्नतें करने और तीन महीने में विकास कार्य कराने का आश्वासन देने के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे ग्रामीण मतदान करने पर राजी हुए। इस गांव में 171 मतदाता हैं।

इसी तरह ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में भी विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सुबह से मतदान का बहिष्कार किया। दोपहर डेढ़ बजे अधिकारियों की समझाश के बाद यहां मतदान शुरू हो सका।

खंडवा: दो गांवों में मतदान का बायकॉट, आक्रोशित महिलाओं ने CEO हरसूद को बैरंग लौटाया

मांधाता विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में स्थानीय समस्याओं का निराकरण नहीं होने से नाराज मतदाताओं ने दोपहर तक मतदान नहीं किया। सूचना मिलने पर उन्हे समझाने के लिए अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे तो उन्हें बेरंग लौटा दिया। दोपहर तक चली कशकश के बाद दोपहर डेढ़ बजे टिटवास के ग्रामीण मतदात को राजी हो गए लेकिन सिंधखेड़ के मतदाता अपनी मांगों पर अड़े रहे।

इस बीच जनपद पंचायत हरसूद के सीईओ प्रवीण इवने उन्हें समझाने पहुंचे तो भी ग्रामीण नहीं माने। अंतत: भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र टूटेजा को वहां जाना पड़ा। उन्होने गांव की पेयजल समस्या और सड़क सहित अन्य समस्याओं को जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण भड़क गए। उपाध्यक्ष ने भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान से ग्रामीणों की मोबाइल पर बात करवायी।

  • वादा करना आसान है निभाना मुश्किल होता है, आप लिखित में दीजिए कब शुरू होगा कार्य
  • सांसद ने कहा विकास कराऊंगा, ग्रामीण बोले सब यही कहते हैं
  • मतदान का बहिष्कार करने वालों ने मोबाइल पर सांसद को सुनाई खरी-खरी
  • बेटा, यदि विकास कार्य नहीं हुए आपके गांव में नहीं रखूंगा कदम- सांसद चौहान
  • तीन महीने में विकास कार्य होने के आश्वासन के बाद मतदान के लिए राजी हुए ग्रामीण

तीन माह में समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन देने पर बहिष्कार समाप्त कर लोगों ने मतदान किया।

मोबाइल पर सांसद से बात करने वाली महिला गायत्री गुंजाल ने सांसद चौहान की जमकर क्लास ले डाली।



Related