भोपाल। सीधी जिले का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा एक नेता एक कोल जनजाति के आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है और वह स्थानीय भाजपा विधायक का प्रतिनिधि है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही भाजपा पर विपक्ष के हमले तेज़ हो गए हैं और सीएम शिवराज और पीएम नरेंद्र मोदी तक के आदिवासी प्रेम पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में भाजपा ने कई कार्यक्रम किए हैं और खुद को कोल आदिवासियों का हिमायती दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में यह वीडियो पार्टी को परेशान कर रहा है।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan has taken cognizance of the purported viral video showing a man urinating on another man. The CM has directed the relevant authorities to take strict action in the matter. The CM has also stated that the culprit should not be spared and NSA…
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में आरोपी पर एनएसए की कार्रवाई करने के लिए कहा है। सीएम ने कहा है कि किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा।
मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला स्थानीय विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है, हालांकि विधायक ने उसे अपना प्रतिनिधि बताने से इंकार किया है।
सीधी जिले के स्थानीय भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां वह एक आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो 3 महीने पुराना बताया जा रहा है लेकिन इस बारे में पीड़ित के परिवार ने कोई शिकायत नहीं की क्योंकि उन्हें शुक्ला से डर था। इस वीडियो के बाद… pic.twitter.com/8VVynLQp0c
— Deshgaon (@DeshgaonNews) July 4, 2023
हालांकि वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है और बताया जाता है कि यह वीडियो शुक्ला ने खुद नशे की हालत में अपने किसी दोस्त से बनवाया था।
इस वीडियो में नजर आ रहे पीड़ित का नाम पाले कोल है। जो इसी जिले के करोंदी गांव का रहने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज के बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में धारा 294, 504 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 4, 2023
इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने आरोपी भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि
आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि मप्र पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है, मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।
युवा कांग्रेस के नेता विक्रांत भूरिया ने भी इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। भूरिया ने कहा कि यह शर्मनाक कृत्य आदिवासी समाज के प्रति भाजपा की मानसिकता दिखा रहा है।
As expected, Sidhi MLA Kedarnath Shukla denied his associations with Pravesh Shukla talking to the media.
He said, "He was misusing my name to create his cult in the region. I have never appointed him as representative."
"I urge police to take strict action against him."
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) July 4, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद आदिवासी समाज की स्थिति और भाजपा नेताओं की दबंगई का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस मामले में विधायक केदार शुक्ला ने कहा है कि उनका आरोपी से कोई संबंध नहीं है जबकि आरोपी उनक प्रतिनिधि बताया जा रहा है और इस बारे में कई साक्ष्य दिखाई दे रहे हैं।
विधायक के साथ आरोपी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तैर रहीं हैं और उसके विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने को लेकर भी कई साक्ष्य दिए जा रहे हैं।
इस क्षेत्र में कोल आदिवासियों की अच्छी खासी संख्या है और इनके सहारे भाजपा चुनावों में अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करती रही है। पिछले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री शिवराज कई बार यहां इन आदिवासियों के बीच सभाएं कर चुके हैं और अब पीएम मोदी भी दो बार इस आदिवासी बहुल्य इलाके में आ चुके हैं।