मदद मांगने पर आदिवासी किशोरों को बेरहमी से पीटा


घटना का वीडियो सामने आने पर फिर हुई मप्र सरकार की किरकिरी, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर के राउ क्षेत्र में दो आदिवासी किशोरों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया और इसके वायरल होने के बाद से ही से मप्र में आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचारों के मामले में सरकार की किरकिरी हो रही है। इन किशोरों का कुसुर केवल इतना था कि वे अपनी मोटरसाईकिल गिर जाने पर एक कॉलोनी के गेट पर मदद मांगने गए थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है।

यह घटना शुक्रवार रात राऊ थाना क्षेत्र में हुई जहां धार जिले के मांडल क्षेत्र के रहने वाले दो आदिवासी भाई इंदौर में ट्रेजर फैंटाइजी में मजदूरी करते हैं। आरोप है कि बिजलपुर के रहने वाले सुमित चौधरी व कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों ने आदिवासी युवकों के साथ जमकर मारपीट की है।  इस घटना का वीडियो भी है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इन युवाओं को बुरी तरह से पीटा जा रहा है।

इस मारपीट की वजह ये रही कि पीड़ित आदिवासी युवकों की मोटरसाईकिल बारिश के कारण फिसल गई। यह हादसा उसी जगह हुआ जहां सुरक्षाकर्मी की नौकरी करने वाला राउ के ही बीजलपुर का निवासी सुमित चौधरी नौकरी करता है, किशोरों ने गाड़ी उठाने के लिए चौधरी की मदद मांगी।  जिस पर चौधरी ने  उनसे अपशब्द कहे और फिर दोनों ही तरफ से गाली गलौज हुई। उसी दौरान सुमित ने डंडे से वार कर दिया और उसके बाद गाड़ी में बैठा कर पीड़ित युवक को गोडाउन में ले जाया गया और फिर वहां उसके साथ मारपीट की।

दोनों भाईयों को यहां बंधक बनाकर आठ घंटे तक पीटा गया। सुबह करीब चार बजे किसी तरह दोनों जान बचाकर वहां से भागे और लोगों घटना के बारे में बताया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए एमवाई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया था। सबसे पहले दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मुख्य आरोपी सुमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके दोनों साथी जयपाल और प्रेम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 


Related





Exit mobile version