बारिश और ओलावृष्टि से टूट गई किसानों की कमर, 39 हजार हैक्टेयर में फसल नुकसानी


मप्र में फसल नुकसानी का सर्वे शुरु, मुख्यमंत्री सागर और विदिशा जिलों में देख रहे फसलें


DeshGaon
उनकी बात Updated On :
इंदौर जिले के सांवेर में बारिश से बर्बाद हुई फसल


भोपाल। प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों के मुताबिक ओलावृष्टि से फसल टूट गई है और दाना निकलना मुश्किल है वहीं कई खेतों में कटी हुई फसल बारिश में बह गई है।

रविवार को निमाड़ के इलाकों में हुई गंभीर ओलावृष्टि के बाद सोमवार को बुंदेलखंड के सागर, छतरपुर में मौसमी परविर्तन दर्ज किया गया। यहां बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है।

इस दौरान मुरैना और रायसेन में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब फसल नुकसानी का जायजा ले रहे हैं।

इस बीच चिंता की बात यह है कि 23 से 24 मार्च तक मौसम फिर बदल सकता है। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।

बारिश और ओलावृष्टि से अब तक प्रदेश के लगभग 19 जिलों के 525 गांवों में करीब 39 हजार हैक्टेयर फसल के नुकसान की जानकारी अब तक सामने आई है। सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में लगभग तैयार खड़ी गेहूं की फसल को हुआ है।

कई इलाकों में काफी बड़े आकार के ओले गिरे। जिसके चलते फसलें तबाह हो गईं। ऐसे में यहां के किसान बेहाल हैं। किसानों के सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

ऐसे में शिवराज सरकार ने  राहत देने की बात कही है। सरकार ने खराब हुई फसलों का सर्वे भी शुरू करा दिया है। फिलहाल 27 जिलों में प्रारंभिक नुकसान सामने आया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जानकारी दी है। मंगलवार को सीएम शिवराज सागर और विदिशा जिलों मे जाकर बारिश से प्रभावित हुई फसलों का मुआयना करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका हर खेत तक पहुंचना संभव नहीं है, लेकिन वे हर जिले, हर गांव और हर किसान की चिंता करेंगे। किसानों के साथ सरकार खड़ी है।

मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक  23-24 मार्च को भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में मौसम बदलेगा। यहां तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।


Related





Exit mobile version