नई दिल्ली। किसान आंदोलन फ़िलहाल ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन इसके ख़त्म होने का रास्ता साफ़ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला ले लिया है। बताया जाता है कि यह फैसला उत्तर प्रदेश और पंजाब में भाजपा के बढ़ते विरोध को थामने के लिए लिया गया है। हालांकि खुद प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद कई सवाल सोशल मीडिया पर भी तैर रहे हैं।
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों द्वारा शुरु किए गए आंदोलन को पिछले एक साल के दौरान काफी बदनाम किया गया उन्हें कभी पैसे देकर बुलाए गए राजनीतिक कार्यकर्ता कहा गया तो कभी खालिस्तानी आतंकवादी तो कभी कई दूसरे नाम। ऐसे में क्या किसानों को खालिस्तानी-देशद्रोही कहने वाले लोग क्या उनसे माफ़ी मांगेंगे।
यह सब सरकार के मंत्रियों, भाजपा नेताओं और केंद्र सरकार का सर्मथन करने वाली मीडिया लगभग सभी ने कहा और इन आरोपों को दोहराया इन नेताओं और मीडिया को अपना आदर्श मानने वाले आम लोगों ने लेकिन अब जब प्रधानमंत्री मोदी ने ही आंदोलन करने वालों को किसान कहकर पुकारा है तो उन पर आरोप लगाने वाले नेता और मीडिया द्वारा आंदोलनकारियों को ख़ालिस्तानी कहा जाना कितना सही था इस बात पर सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है कि अब ट्विटर पर ख़ालिस्तानी शब्द एक बार फिर ट्रैंड हो रहा है।
Sab kuch lutaa ke hosh mein aaye to kya kia.
Who is responsible for the death of 700 farmers over the past year?
And for vilifying them as Khalistanis? https://t.co/w4mUn8bHPn— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) November 19, 2021
न्यूज लॉन्ड्री के शो में देखिए किस तरह टीवी एंकरों ने किसान आंदोलन में शामिल किसानों को ख़ालिस्तानी कहा था।
As #PMModi repeals the #farmlaws, a look at how our dear news anchor demonised the #farmerprotests.
From Khalistanis to Shaheen Bagh, they saw all sorts of conspiracies. #NLRewind
Watch: https://t.co/QT8HqDxnKc pic.twitter.com/A84ARnkKSk
— newslaundry (@newslaundry) November 19, 2021
सत्ता प्राप्ति की ज़रूरत के सामने अखंड अहंकार भी अंततः घुटने टेक ही देता है !
— श्रवण गर्ग (@ShravanGarg) November 19, 2021
So what happens to the right wing eco system that spent the past year calling farmers Khalistanis, terrorists and so on? pic.twitter.com/NL8Jmawdvo
— Nidhi Razdan (@Nidhi) November 19, 2021