खरगोन। शहर के गायत्री मंदिर में रविवार को मध्यप्रदेश राज्य शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने पेंशन योजना में किए गए बदलाव पर नाराजगी जताई।
उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि सभी कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर ही पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हम जब तक सभी कर्मचारियों का साथ नहीं लेंगे तब तक पुरानी पेंशन की कल्पना करना बेकार है। एक देश एक विधान के तहत हमें भी पेंशन योजना का लाभ मिले अन्यथा विधायक एवं सांसदों की पेंशन भी बंद की जाए।
उन्होंने कहा नई पेंशन बंद कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन की गतिविधियां चलती रहनी चाहिए।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभुराम मालवीया ने बताया कि राज्य शिक्षक संघ के प्रयासों से ही हमें सातवें वेतनमान का लाभ मिला है। छठे वेतनमान की तीसरी किस्त एवं सातवें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान के लिए प्रयास जारी है।
शासन ने अनुकंपा नियुक्ति में संघ के प्रयासों से नियमों में बदलाव किया है। राज्य शिक्षक संघ को शासन द्वारा मान्यता दिलाना भी हमारा ध्येय है। संघ के प्रयासों से ही आज हम शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने हैं एवं समान कार्य के बदले समान वेतनमान पा रहे हैं।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक शांतिलाल रोकड़े एवं राजेश कुमरावत के असामयिक निधन होने पर शिक्षक साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। बैठक का संचालन अमित शर्मा ने किया एवं आभार आनंद मालवीया ने माना।