अतिथि शिक्षकों के सामने शिवराज ने रोका काफिला, कहा – आपकी मांगों पर होगी चर्चा


अतिथि शिक्षकों ने कहा अब आपसे ही उम्मीद; 2 अक्टूबर को भोपाल में फिर जुटेंगे


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

प्रदेश के अतिथि शिक्षक सरकार से नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को सीहोर जिले के भेरुंदा में केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों से मुलाकात की। इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने उन्हें अपनी समस्याओं और मांगों के बारे में बताया। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मामले में प्रदेश सरकार से बात करेंगे।

रविवार को जब अतिथि शिक्षकों का समूह शिवराज सिंह के काफिले के सामने आया, तो उन्होंने काफिला रुकवाया और शिक्षकों से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान अतिथि शिक्षकों ने कहा कि “हमारा मनोबल स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से टूट गया है। अब आपसे ही उम्मीद है। आप बस हां या न में जवाब दीजिए।”

 

अतिथि शिक्षकों का दर्द और शिवराज का आश्वासन

शिक्षकों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए। एक शिक्षक ने कहा, “हम आपसे हां या न में जवाब चाहते हैं।” इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इस संबंध में बात करेंगे। एक अन्य शिक्षक ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से वे आहत हैं और अब उनका भरोसा सिर्फ शिवराज सिंह पर है।

अतिथि शिक्षकों का कहना है कि पिछली सरकार ने नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई आदेश नहीं निकला। शिवराज सिंह चौहान ने भी एक साल पहले नियमितीकरण और प्रमोशन का वादा किया था, परंतु अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

 

भोपाल में 2 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन

रविवार को नरसिंहपुर में अतिथि शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 2 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि पिछले दिनों राजधानी भोपाल में तिरंगा यात्रा लेकर पहुंचे थे, लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की।

अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि विभागीय परीक्षाएं और अन्य घोषणाएं भी पूरी नहीं हुई हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए कहा था, “मेहमान बनकर आए हो, घर पर कब्जा करोगे क्या?” इस बयान ने अतिथि शिक्षकों का मनोबल तोड़ दिया।

 

अब अतिथि शिक्षक ‘आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक’ के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को भोपाल के शाहजनी पार्क में धरना देंगे और मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकाली जाएगी।

 

बैठक में बनी प्रदर्शन की रणनीति

रविवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एस.के. सोनी ने की। बैठक में जिले के अतिथि शिक्षकों से अपील की गई कि वे एक-दूसरे को फोन कर 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इस बैठक में बृजेंद्र नेमा, देवेंद्र पटेल, बसंत कुमार, संतराम पटेल, मोहन मेहरा सहित कई अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

 



Related