पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर शिक्षक चला रहे पोस्टकार्ड अभियान


शिक्षकों ने पोस्टकार्ड में पीएम और सीएम से आग्रह किया गया कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को कर्मचारी हितैषी योजना फिर से लागू की जाए। उन्हें आशा है कि उनकी इस मांग पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।



उनकी बात Published On :
postcard movement

शहडोल। शहडोल जिले के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग करते हुए अनोखा पोस्टकार्ड अभियान चलाया है।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के निर्देश पर जिले के शिक्षकों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांग से अवगत कराया है।

शिक्षकों ने पोस्टकार्ड में पीएम और सीएम से आग्रह किया गया कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को कर्मचारी हितैषी योजना फिर से लागू की जाए। उन्हें आशा है कि उनकी इस मांग पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अध्यापक संवर्ग के संगठन द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अध्यापक संवर्ग के संगठन के सदस्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुराज क्रमांक 2 जिला शहडोल के प्रांगण में एवं बालक छात्रावास शहडोल (गांधी स्टेडियम शहडोल) के सामने एकत्रित हुए।

पोस्टकार्ड लिखकर मांग की गई कि

देश में एक जनवरी 2004 से एवं मध्यप्रदेश में एक जनवरी 2005 से कर्मचारियों के एक मात्र बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना को लागू कर दिया गया, जिससे सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त पेंशन अत्यंत न्यून और असंतोषजनक है। इससे कर्मचारियों का भविष्य बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। देश व समाज को अपनी वर्षों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारी आर्थिक तंगहाली के कारण दर-दर भटक रहे हैं। अतः कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करवा कर कर्मचारियों व उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करते हुए, उनके साथ न्याय करेंगे।

शहडोल जिले में डॉ. जितेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


Related





Exit mobile version