संयुक्त किसान मोर्चा 26 जनवरी को पूरे देश में करेगी आंदोलन, जींद में होगी किसान महापंचायत


26 जनवरी को हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत होगी जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तक के किसान शामिल होंगे जबकि बाकी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
skm 26 jan

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को हरियाणा के करनाल में बैठक हुई जिसमें मोर्चा के किसान नेताओं ने 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में एक किसान महापंचायत आयोजित कराने का फैसला किया। इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 जनवरी को देशभर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन करने की घोषणा भी की।

किसानों नेताओं ने रविवार को भी बैठक की। इस बैठक में राकेश टिकैत, दर्शन पाल और जोगिंदर सिंह उगराहां समेत कई किसान नेता शामिल हुए।

किसान नेताओं ने बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया, जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गन्ने के भाव का कम होना, एमएसपी पर सरकार की नियत व नीति के साफ नहीं, सहित कई मुद्दे पर चर्चा की गई।

किसान नेताओं ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने किसानों का सहयोग किया था, उन्हें सरकार परेशान कर रही है उनके घर पर छापेमारी जैसी कार्रवाई करवा रही है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे ऊपर कोरोना गाइडलाइन लागू नहीं होती है, पहले भी आंदोलन हुआ है और आगे भी होगा।

किसान नेता टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत होगी जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तक के किसान शामिल होंगे जबकि बाकी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

किसान नेताओं ने बताया कि 26 जनवरी की रैली के बाद, किसान नेता मार्च में दिल्ली में बैठक करेंगे। हालांकि किसानों संगठनों ने बैठक की तारीखों का एलान अभी नहीं किया है।

किसान नेताओं ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान देशभर में किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें सरकार ने अभी तक वापस नहीं लिए हैं। अभी तक थानों में मुकदमे दर्ज हैं, वह रद्द नहीं किए गए हैं।


Related





Exit mobile version