किसान ने इस तरह लोटने से पहले सीएम से लेकर पीएम और राष्ट्रपति तक लगाई जमीन बचाने की गुहार


कलेक्टर कार्यालय के बाबू पर जमीन हथियाने का आरोप


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

प्रदेश में आम आदमी की बेचारगी की एक और तस्वीर मंदसौर से सामने आ रही है। यहां एक बुजुर्ग किसान अपनी जमीन बचाने के लिए कलेक्टर कार्यालय में जमीन पर घूमते हुए अपनी गुहार लगाने पहुंचा। उसका कहना था कि यहीं के एक सरकारी बाबू ने फर्जी तरीके से उसकी जमीन अपने बेटे के नाम करवा ली है और अब तक वह पचीसों बार इसके लिए आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है। किसान के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से इस मामले में मदद मांगी है।

किसान शंकरलाल ने बताया कि सुरखेड़ा में उनकी पौने 9 बीघा कृषि भूमि हैं। जिसे धोखे से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ बाबू देशमुख ने अपने बेटे अश्विनी देशमुख के नाम करा ली है। इसके लिए वो 2010 में लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान का कहना है कि छलकपट कर जिन्होंने मेरी भूमि अपने नाम करवाई है वे अब यहां गुंडे बदमाशों के जरिए कब्जा करना चाहते हैं।

मामले में सीतामऊ तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा ने बताया कि आवेदक और इसके परिवार के लोगों की संयुक्त भूमि का मामला है। परिजनों ने उक्त भूमि को 2010 में बेच कर नामांतरण भी करवा दिया है। आवेदक बेची की हुई भूमि पर अपना कब्जा जता रहे हैं। बहरहाल, बुर्जुग के लोटकर कलेक्टर कार्यालय जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Related





Exit mobile version