तीन साल इंतज़ार के बाद बैंक अधिकारियों की सैलरी में 15 फीसदी की बढ़ोतरी


इंडियन बैंक एसोसिएशन और वर्क मैन यूनियन इसके लिए राजी हो गए हैं। बैंक कर्मियों के वेतन में यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2017 से लागू की जाएगी और यह 5 साल तक लागू रहेगी।


DeshGaon
उनकी बात Updated On :
सांकेतिक फोटो


नई दिल्ली। दीपावली से ठीक पहले देश के साढ़े आठ लाख बैंक कर्मियों के लिए एक खुशखबरी है सरकार ने उनका वेतन 15% बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी साल 2017 से लंबित थी। इसके तहत 3385 करोड़ों रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। बैंक कर्मियों नवंबर के महीने से ही इस वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा हालांकि उनकी सैलरी स्लिप में ही यह बढ़ोतरी करीब डेढ़ की ही नजर आएगी।

इंडियन बैंक एसोसिएशन और वर्क मैन यूनियन इसके लिए राजी हो गए हैं। बैंक कर्मियों के वेतन में यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2017 से लागू की जाएगी और यह 5 साल तक लागू रहेगी।

हालांकि सरकारी बैंकों में पांच दिन के कार्य दिवस करने की मांग पर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा मेडिकल ऐड स्कीम यानी स्वास्थ्य मदद योजना के तहत मेडिकल खर्चों की प्रतिपूर्ति ₹2355 प्रति वर्ष तय की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिटायर्ड बैंक कर्मियों के लिए भी बन रहे वन पेंशन स्कीम लागू कर सकती हैं।

वेतन वृद्धि का लाभ 37 बैंकों के कर्मचारियों को होगा जिसमें 12 सरकारी बैंक एसबीआई बैंक और साथ विदेशी बैंक शामिल है। वहीं बैंकों के करीब पांच लाख कर्मचारियों, 3.79लाख अधिकारियों को इसका लाभ होगा। इसके अलावा कुछ पुरानी निजी और विदेशी बैंकों के कर्मचारियों को अभी वेतन वृद्धि के बाद लाभ होगा।

 


Related





Exit mobile version