नई दिल्ली। दीपावली से ठीक पहले देश के साढ़े आठ लाख बैंक कर्मियों के लिए एक खुशखबरी है सरकार ने उनका वेतन 15% बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी साल 2017 से लंबित थी। इसके तहत 3385 करोड़ों रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। बैंक कर्मियों नवंबर के महीने से ही इस वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा हालांकि उनकी सैलरी स्लिप में ही यह बढ़ोतरी करीब डेढ़ की ही नजर आएगी।
Wage revision due since 1.11.2017 will be signed today 11.11.2020.
3 Years & 11 Days later with meagre 2.5% Load on Basic and probably without #5DaysBanking
NoOne is responsible for this delay, NoOne is to be blamed. Again a "Historic Settlement" that made Bank Clerk=CG Peon
— BankersUnited@Official (@Bankers_United) November 11, 2020
इंडियन बैंक एसोसिएशन और वर्क मैन यूनियन इसके लिए राजी हो गए हैं। बैंक कर्मियों के वेतन में यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2017 से लागू की जाएगी और यह 5 साल तक लागू रहेगी।
हालांकि सरकारी बैंकों में पांच दिन के कार्य दिवस करने की मांग पर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा मेडिकल ऐड स्कीम यानी स्वास्थ्य मदद योजना के तहत मेडिकल खर्चों की प्रतिपूर्ति ₹2355 प्रति वर्ष तय की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिटायर्ड बैंक कर्मियों के लिए भी बन रहे वन पेंशन स्कीम लागू कर सकती हैं।
The Indian Banks' Association (#IBA) signed a bipartite wage agreement paving way for a 15% wage hike. The agreement will apply to #publicsectorbanks, a few old generation private #banks and some foreign banks. pic.twitter.com/VgquIqDkAO
— Mojo Story (@themojostory) November 12, 2020
वेतन वृद्धि का लाभ 37 बैंकों के कर्मचारियों को होगा जिसमें 12 सरकारी बैंक एसबीआई बैंक और साथ विदेशी बैंक शामिल है। वहीं बैंकों के करीब पांच लाख कर्मचारियों, 3.79लाख अधिकारियों को इसका लाभ होगा। इसके अलावा कुछ पुरानी निजी और विदेशी बैंकों के कर्मचारियों को अभी वेतन वृद्धि के बाद लाभ होगा।