भोपाल। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के पेंशनर्स गुरुवार को राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में इकट्ठा हुए अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली, न्यूनतम पेंशन नौ हजार रुपये करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई दर में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर ये पेंशनर्स प्रदर्शन कर रहे हैं।
पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने बताया कि अपनी मांगों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव वित्त को अनेक बार ज्ञापन दिए, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेंशनर्स के साथ लंबे समय से अन्याय हो रहा है। मप्र हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद भी छठवें वेतनमान के 32 माह का एरियर नहीं दिया गया है और न सातवें वेतनमान के 27 माह के एरियर का भुगतान किया गया है।
जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार भले ही महंगाई राहत में वृद्धि करती है, लेकिन इसका लाभ पेंशनर्स को तुरंत नहीं दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से सहमति के नाम पर इसे रोककर रखा जाता है, जबकि केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि इसकी जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार ने पेंशन नियम 1976 में संशोधन करके अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता पुत्री को आजीवन परिवार पेंशन भुगतान की व्यवस्था की है, उसे तुरंत लागू किया जाए।