चुनाव बीत गए अब दर्जनों ट्रेनें हुईं रद्द और कई के बदले रूट, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत


जबलपुर मंडल के तहत आने वाले कई ट्रेनें 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बंद रद्द कर दी गईं हैं। इनमें वे कम और लंबी दूरी की दोनों ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं।


ब्रजेश शर्मा
उनकी बात Updated On :
Train Cancelled

ट्रेक पर लगने वाले छुटपुट काम के सिलसिले में तब जब कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है और इन दिनों इस तरह के मामले और बढ़ने लगे हैं।  वक्त लॉकिंग, नॉन लॉकिंग, इंटरलॉकिंग सिस्टम के काम होते रहे हैं और इसी के चलते ट्रेनें निरस्त होती रहीं हैं। चुनाव के ठीक पहले भी इसी तरह का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन मतदाता कहीं नाराज़ न हो जाएं इसलिए इसे रद्द कर दिया गया लेकिन अब जब चुनाव हो चुके हैं ट्रेनों को रद्द करने का कार्यक्रम एक बार फिर बना दिया गया है। ऐसे में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या फिर उनके रूट बदल दिए गए हैं। ट्रेनें रद्द होने पर दूसरी ट्रेनों पर दबाव बढ़ता है और इसका सीधा असर यात्रियों और उनके लिए बनाई गई सुविधाओं पर होता है। एक बार फिर यही हो रहा है। प्रदेश में कई ट्रेनें रद्द की जा रहीं हैं जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

जबलपुर मंडल के तहत आने वाले कई ट्रेनें 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बंद रद्द कर दी गईं हैं। इनमें वे कम और लंबी दूरी की दोनों ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं। ऐसे में कई यात्रियों ने जहां से अपनी यात्रा शुरू करने की योजना बनाई थी वह अब पूरी नहीं होगी। वहीं कई लंबी दूरी की ट्रेनें आंशिक रूप से स्थगित कर दी गई हैं। मध्य प्रदेश में 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक तकनीकी वजह से भोपाल-इटारसी के बीच रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल की कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला हुआ है।

शुक्रवार को जबलपुर मंडल के रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी के लिए यात्रियों की भीड़

जानकारी के मुताबिक ट्रेनों को रद्द करने का यह काम चुनाव के दौरान होने वाला था लेकिन तब बताया गया कि इससे वोटर पार्टी सत्ताधारी दल से नाराज़ हो सकते हैं और गलत संदेश जा सकता है ऐसे में उस समय यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और अब मतदान के बाद इसे दोबारा शुरु किया गया है।

 

 

पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा ट्रेनों के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी

 

सीपीआरओ हर्षितश्रीवास्तव के अनुसार पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के अंतर्गत बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। इस काम के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इस फैसले से रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना डेमू से सफर करने वाले कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें आने वाले दिनों में परेशानी होगी। कटने के रहने वाले गोलू ठाकुर कहते हैं कि उन्हें दिसंबर में कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बीना जाना था लेकिन इसी दौरान यह रेल रद्द हो जाएगी तो उन्हें परिवार के साथ अब सफर करने में दिक्कत होगी। गोलू की तरह कई दूसरे यात्री पहले से अपना कार्यक्रम बनाकर तैयार थे लेकिन अब शायद उन्हें दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना होगा और शायद ज्यादा खर्च करके सड़क मार्ग से जाना होगा।

 

27 नवंबर से 9 दिसंबर तक यह ट्रेन रद्द , कई का बदलेगा मार्ग

यह ट्रेनें हुई निरस्त

  1. गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  2.  गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  3.  गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 07 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  4.  गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  5.  गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  6.  गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 07 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 8 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

इनके बदले गए रास्ते

  1.  गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
  2.  गाड़ी संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28 नवंबर से 08 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
  3.  गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  4.  गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  5.  गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  6. गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  7.  गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।
  8. गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।
  9.  गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
  10.  गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

आंशिक निरस्त ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 08 दिसंबर तक।
  2. गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक  दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी।
  3. इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

 

दिल्ली के लिए भी कई ट्रेन अगले महीने हो जाएंगी निरस्त

दिल्ली जाने के लिए भी अगले महीने फिर कई ट्रेन निरस्त की जा रही हैं। उन्हें समीपी रेलवे स्टेशन तक भी नहीं चलाया जा रहा है। मथुरा में अगर काम लग रहा है तो जबलपुर समेत अनेक स्थानों से छूटने वाली कई ट्रेन भी पूरी तरह निरस्त कर दी गई हैं ।

मप्र में एक समाजिक  कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर की एक  RTI के जवाब में बताया गया था कि बीते साल 2022-23 में 2.63 करोड़ यात्रियों को टिकिट लेने के बावजूद भी ट्रेन में यात्रा का मौका नहीं मिला। ये ट्रेनें अलग-अलग वजहों से रद्द हुईं थीं लेकिन इन दिनों ट्रेनों के रद्द होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की मुसीबत भी बढ़ रही है। ऐसे में अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि जबलपुर मंडल में जिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है या उनका कार्यक्रम बदला जा रहा है वह किस हद तक यात्रियों को परेशान करने वाला साबित होने वाला है।


Related





Exit mobile version