भोपाल। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई द्वारा दलित परिवार की शादी समारोह में की गई गुंडागर्दी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अपराध दर्ज होने के बाद भी आरोपी शालिगराम को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार वह फरार है और स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि वह इंदौर में अपनी यह फरारी काट रहा है। पुलिस की ओर से भी अब तक आरोपी को पकड़ने के लिए कोई खास कोशिश नहीं की गई है और यही वजह है कि इसे लेकर बहुजन समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है।
प्रदेश के दलित आदिवासी संगठन में तेज़ी से अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि अगर चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा नहीं जाता है तो भीम आर्मी छतरपुर में जाकर आंदोलन करेगी। इससे पहले वे उन्होंने तीन दिन का समय पुलिस को दिया था और शुक्रवार को यह 24 घंटे पूरे हो रहे हैं। ऐसे में छतरपुर में भीम आर्मी के प्रदर्शन की पूरी संभावना है।
बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री के भाई द्वारा छत्तरपुर के दलित परिवार की बेटी की शादी में गुंडाई करने डराने के विरुद्ध पीड़ित परिवार से भाई चन्द्रशेखर आज़ाद जी ने वीडयो कॉल पर बात करके हौसला बढ़ाया और न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया जल्द ही छतरपुर में बड़ा आंदोलन होगा। pic.twitter.com/LbC3kClhB6
— Sunil Astay 🇮🇳 (@SunilAstay) February 23, 2023
चंद्रशेखर पिछले दिनों भोपाल में थे। उन्होंने यहां समाज के लोगों के बीच इस विषय पर बात की और कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के भाई अपने भाई को ही नहीं सुधार पाए।
"बाबा हैं अपना परिवार नहीं सुधार पा रहे"
बागेश्वर बाबा के भाई शालिगराम की गुंडागर्दी और एफआईआर के बाद भी गिरफ्तारी न होने को लेकर भीम आर्मी की नाराजगी। कहा 24 घंटे में हो गिरफ्तारी वर्ना करेंगे आंदोलन।#Bhimarmy @BhimArmyChief @bageshwardham#BageshwarDham @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Nuc5KsJbKe
— Deshgaon (@DeshgaonNews) February 23, 2023
इस दौरान चंद्रशेखर से पीड़ित परिवार के पिता ने भी वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्होंने लड़की के पिता से कहा कि “आप किसी से न घबराएं।” चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे दुख है कि” उसने आप लोगों को इतनी गालियां दी आपको उसके वहीं हाथ-पैर तोड़ देने थे।” चंद्रशेखर ने आरोपी को पाखंडी-नशेड़ी कहते हुए कहा कि “वह गुंडा कौन होता है हमारी बहन बेटियों को गालियां देने वाला कौन होता है!
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी के खिलाफ़ भीम आर्मी आंदोलन करने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने छतरपुर में प्रेस वार्ता की।#बागेश्वरधाम #BageshwarDham #BHIMARMY pic.twitter.com/XfBwijjfB7
— Deshgaon (@DeshgaonNews) February 23, 2023
जिसका वीडियो आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील अस्तेय ने साझा किया। देशगांव से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो भीम आर्मी छतरपुर में प्रदर्शन करेगी। गुरुवार को ही छतरपुर में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि बागेश्वर धाम के दबाव में अगर पुलिस शुक्रवार तक भी आरोपी शालिगराम गर्ग की गिरफ्तारी नहीं करती है तो वे तीखा प्रदर्शन करेंगे।