दलित परिवार को धमकाने और अपमानित करने वाले बागेश्वर बाबा के भाई की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी आज करेगी प्रदर्शन


चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार से बात की, कहा उस पाखंडी के हाथ पैर तोड़ देना थे…


DeshGaon
उनकी बात Updated On :
Bahujan leader Chandrashekhar Azad and Dhirendra Krishna of Bageshwar Dham: Deshgaon News
बहुजन नेता चंद्रशेखर आज़ाद और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण


भोपाल। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई द्वारा दलित परिवार की शादी समारोह में की गई गुंडागर्दी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। अपराध दर्ज होने के बाद भी आरोपी शालिगराम को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार वह फरार है और स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि वह इंदौर में अपनी यह फरारी काट रहा है। पुलिस की ओर से भी अब तक आरोपी को पकड़ने के लिए कोई खास कोशिश नहीं की गई है और यही वजह है कि इसे लेकर बहुजन समाज की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

प्रदेश के दलित आदिवासी संगठन में तेज़ी से अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि अगर चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा नहीं जाता है तो भीम आर्मी छतरपुर में जाकर आंदोलन करेगी। इससे पहले वे उन्होंने तीन दिन का समय पुलिस को दिया था और शुक्रवार को यह 24 घंटे पूरे हो रहे हैं। ऐसे में छतरपुर में भीम आर्मी के प्रदर्शन की पूरी संभावना है।

चंद्रशेखर पिछले दिनों भोपाल में थे। उन्होंने यहां समाज के लोगों के बीच इस विषय पर बात की और कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के भाई अपने भाई को ही नहीं सुधार पाए।

 

इस दौरान चंद्रशेखर से पीड़ित परिवार के पिता ने भी वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्होंने लड़की के पिता से कहा कि “आप किसी से न घबराएं।” चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे दुख है कि” उसने आप लोगों को इतनी गालियां दी आपको उसके वहीं हाथ-पैर तोड़ देने थे।”  चंद्रशेखर ने आरोपी को पाखंडी-नशेड़ी कहते हुए कहा कि “वह गुंडा कौन होता है हमारी बहन बेटियों को गालियां देने वाला कौन होता है!

जिसका वीडियो आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील अस्तेय ने साझा किया। देशगांव से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो भीम आर्मी छतरपुर में प्रदर्शन करेगी। गुरुवार को ही छतरपुर में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि बागेश्वर धाम के दबाव में अगर पुलिस शुक्रवार तक भी आरोपी शालिगराम गर्ग की गिरफ्तारी नहीं करती है तो वे तीखा प्रदर्शन करेंगे।

 

 

 



Related