मंगलवार को भारत बंद बिहार में जबरदस्त असर दिखा. यहां राजधानी पटना सहित हर जिले में बंद का व्यापक असर रहा। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान आज आहूत भारत बंद का बिहार के विभिन्न इलाकों में सुबह से ही असर देखा गया। माले कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया और नेशनल हाइवे जामकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। भोजपुर जिले में सीपीआई एम एल लिबरेशन ने कई जगह सड़क जाम किये। मोदी सरकार के विरुद्ध जम कर लगे नारे ।
#BharatBandh In different parts of Bhojpur, Bihar in solidarity and support of protesting farmers and demanding the immediate scrapping of 3 Farm Laws. #FarmersProtest #BharatBandh4Farmers pic.twitter.com/Z9o2a3F0vv
— CPIML Liberation (@cpimlliberation) December 8, 2020
आज बंद के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झाड़खंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में तमाम किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने मिलकर प्रदर्शन, चक्काजाम और कई जगह पुतले दहन कर विरोध किया और सरकार से नये कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लेने की मांग की।
आज के भारत आन्दोलन एक ख़ास बात यह भी रही कि इसमें विभिन्न राज्यों की महिलाओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया और प्रदर्शन किया।