धार। वेतन की मांग को लेकर हडताल कर रहे सफाईकर्मियों ने अपनी हडताल खत्म दी। एक माह के वेतन और बाकी का वेतन शेष दिनों में जारी होने के आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों मान गए। गुरुवार से सफाईकर्मी नियमित दिनों की तरह शहर की सफाई व्यवस्था को संभालेंगे।
नगरपालिका के सफाईकर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर बुधवार की सुबह से हड़ताल शुरू कर दी थी। सुबह सफाईकर्मी पुरानी नगरपालिका पर एकजुट हुए और वेतन की मांग को लेकर सफाई व्यवस्था का काम बंद कर दिया।
सफाईकर्मियों की हड़ताल से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। शहर में कचरा उठाने वाली गाड़ियों की भी परिसर में कतार लग गई थी। शहर भर में कचरा नहीं उठने से लोगों को कचरा इधर-उधर उड़ने से भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया।
आश्वासन के बाद माने सफाईकर्मी –
हडताल की सूचना के बाद नगरपालिका के अधिकारियों ने सफाईकर्मियों से चर्चा कर एक महीने के वेतन का भुगतान और बाकी शेष महीनों का भुगतान भी जल्द करने का आश्वासन दिया जिससे सफाईकर्मी मान गए और अपने काम पर लौट गए।
सफाईकर्मियों को सैलरी नहीं मिलने से उनके घर का बजट बिगड़ गया है। त्योहार के चलते उनको अन्य लोगों से उधार पैसे लेकर काम चलाना पड़ रहा है।
एसडीएम से मिला कांग्रेस पार्षद दल का प्रतिनिधिमंडल –
सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिलने और हड़ताल की सूचना पर धार कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी के साथ पार्षद दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर, रईस शेख, लियाकत पटेल, बंटी डोड, पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि बरसात सिसोदिया, मनीष कन्नौज के साथ एसडीएम दीपाश्री गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने सफाईकर्मियों को समय पर वेतन देने की मांग की। पार्षदों द्वारा एसडीएम दीपाश्री से कहा गया कि कर्मचारी शहर भर की साफ-सफाई करते हैं इसलिए इनका मानदेय हर महीने इनके खाते में समय से चला जाना चाहिए जिनसे इनको परेशान ना होना पड़े।
हड़ताल समाप्त हो गई है –
सफाईकर्मियों की हडताल समाप्त हो गई है। स्थायी, विनियमित, दैनिक वेतनभोगी और आउटसोर्स के कर्मचारियों को एक-एक माह का वेतन जारी कर दिया गया है। सफाईकर्मियों के वेतन के लिए शासन स्तर से भी मांग की गई है – नेहा महेश बोडाने, अध्यक्ष नगर पालिका
कर दिया भुगतान –
सफाईकर्मियों को एक माह के वेतन का भुगतान किया गया है। शेष महीनों का भुगतान भी जल्द किया जाएगा – निशिकांत शुक्ला, सीएमओ, धार