अस्पताल के सामने पांच साल के बच्चे ने मां की गोद में तोड़ दिया दम, डॉक्टर ने कहा पत्नी के व्रत के कारण पहुंचने में हुई देरी


अस्पताल के बाहर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

भोपाल। जबलपुर से प्रदेश के बीमार सरकारी सिस्टम की एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां बरगी में एक बच्चे ने अपनी मांग की गोद में दम तोड़ दिया। परिजन बच्चे के बीमार होने के बाद उसे अस्पताल लेकर गए थे लेकिन अस्पताल बंद था इस दौरान बच्चे की हालत बिगड़ती रही और उसने मां की गोद में ही आख़िरी सांस ली। इस मामले में हद तो तब हो गई जब डॉक्टर ने अपने देरी से आने की वजह एक रोज पहले अपनी पत्नी के उपवास को बताया। डॉक्टर के मुताबिक अस्पताल में ज्यादातर महिला कर्मचारी हैं और इसीलिए कोई नहीं आया और अस्पताल नहीं खुल सका। F

जानकारी के मुताबिक बरगी आरोग्यम केंद्र में सुबह संजय बंद्रे इलाज के लिए अपने बच्चे को लेकर पहुंचे थे। मां अपने पांच साल के बच्चे को हाथ लेकर घंटों तक अस्पताल में बैठी रही लेकिन कोई इलाज नहीं मिल सका। इसकी वजह अस्पताल बंद होना था क्योंकि डॉक्टर सहित कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।

इसे लेकर सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठ ही रहे हैं, पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इसे हृदयविदारक बताया है। इसे लेकर सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कड़े सवाल उठना तय है।

 

इस विषय में विस्तृत ख़बर कुछ देर में…

 

 

 

 


Related





Exit mobile version