बिजली और खाद दोनों से ही परेशान हैं किसान


आए दिन खराब हो रहे हैं ट्रांसफार्मर, खाद के लिए भी परेशान हैं किसान, एक एकड़ पर एक बोरी ही यूरिया मिल रहा।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
उनकी बात Published On :
नरसिंहपुर जिले में खाद के लिए लगी किसानों की कतार


नरसिंहपुर। पिछले दिनों राजगढ़ दौरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में अब खाद की कोई कमी नहीं है और किसानों को उनकी जरुरत के हिसाब से आसानी से खाद उपलब्ध होगा। हालांकि जमीनी सचाई ऐसी नहीं है।

खरीफ की तैयारी में जुटे किसानों को अब भी राहत नहीं है। एक बोरी यूरिया के लिए उन्हें कई घंटे फिर कतार में खड़े रहने की मजबूरी झेलना पड़ रही है। उधर गर्मी में बिजली महकमे के अधिकारी भी किसानों के लिए परेशानी का सबब हैं। जले हुए ट्रांसफार्मर को सुधारने, बदलने में गड़बड़ियां चल रही हैं किसानों के आरोप है कि बिना पैसे के ट्रांसफार्मर नहीं लग रहे हैं, न ही सुधर रहे हैं।

किसान खरीफ की तैयारी में जुटे हुए हैं। खरीफ फसल और खेत में खड़ी गन्ने की फसल के लिए इस समय उन्हें फिर यूरिया की जरूरत है पर एक बोरी यूरिया के लिए उन्हें फिर कई घंटे कतार में लगने की मजबूरी झेलना पड़ रही है। एक तरफ खाद और बीज की किल्लत तो दूसरी तरफ दोहरी मार बिजली महकमे के अधिकारी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री कह रहे हैं भरपूर है खाद पर जिले में एक एकड़ में एक बोरीः   नरसिंहपुर जिले में किसान बिजली के अलावा खाद के लिए भी परेशान हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने खाद की उपलब्धता के बारे में भले ही कह दिया हो लेकिन जमीनी सचाई इसके अनुरूप नहीं है। नरसिंहपुर जिले में खाद के लिए किसानों की कतारें लगी हुई हैं। यहां एक एकड़ पर केवल एक बोरी यूरिया किसानों को दिया जा रहा है। एक बोरी यूरिया के लिए किसान कई घंटे लाइन में लग रहे हैं।

ट्रांसफार्मर का चुराया जा रहा आयलः ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह सक्रिय हैं कि वे ट्रांसफार्मर से कभी कॉपर निकाल लेते हैं तो कभी इसका तेल निकाला जा रहा है।
नरसिंहपुर के नजदीकी ग्राम कठौतिया में इसी तरह की एक घटना हुई कि जहां चोरों ने ट्रांसफार्मर का तेल निकाल लिया जिससे ट्रांसफार्मर ठप हो गया। यहां कठौतिया निवासी किसान निजाम सिंह साहू ने बिजली विभाग के नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराई। करेली थाने पहुंचकर भी चोरी की घटना के बारे में शिकायत दी। किसान निजाम सिंह साहू पिछले एक पखवाड़े से बिजली महकमे के चक्कर काट रहे हैं पर अधिकारी ट्रांसफार्मर सुधारने तैयार नहीं है। यह केवल कठौतिया का मामला नहीं बल्कि जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाएं हो रही है लेकिन इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

एक एकड़ पर किसानों को एक बोरी ही खाद मिल रहा है यहां

 

कठौतिया के ट्रांसफार्मर का मामला दिखवा रहा हूं। वहां करीब 14000 रु का आयल चोरी जा चुका है। कंपनी इस मामले में सख्त है। उनके वितरण केंद्र में बरमान, आमगांव और करेली क्षेत्र हैं। जहां से ट्रांसफार्मर का तेल चोरी जा चुका है। अब तक दो ,दो लाख रुपए का तेल एक ट्रांसफार्मर से चोरी गया है। कंपनी को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है, किसान भाई भी इसके प्रति सचेत रहें। रोहित पटेल, स्टेशन इंचार्ज,

विद्युत वितरण केंद्र करेली



Related