किसानों के पौने तीन करोड़ दो साल से बकाया, मेधा पाटकर ने कहा, हल निकाले सरकार


6 मार्च को भोपाल में विधायकों और मंत्रियों से मिलकर समर्थन मांगेगी पाटकर, संभाग आयुक्त और पाटकर को इंदौर के पीड़ित किसानों ने दिया ज्ञापन


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

इंदौर। अपनी फसल के करीब पौने तीन करोड़ रुपए की वसूली के लिए पिछले करीब दो साल से भटक रहे किसानों ने आज इंदौर कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इन किसानों ने मांग की कि किसानों को उनकी बकाया राशि का भुगतान मंडी समिति के द्वारा करवाया जाना चाहिए। किसानों ने कहा कि प्रशासन उन्हें मंडी निधि से भुगतान कराए।

पीड़ित किसानों की ओर से शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकारी ग्रुप की सदस्य एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर से भी मुलाकात की तथा उन्हें संपूर्ण मामले की जानकारी दी ।

नर्मदा घाटी के मुद्दे को लेकर इंदौर में एक बैठक में भाग लेने आई मेधा पाटकर से इंदौर के किसान नेताओं और पीड़ित किसानों ने मुलाकात की। मेधा पाटकर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों तथा विधायकों से 6 मार्च को भोपाल में मुलाकात करेंगी और किसानों का बकाया भुगतान के लिए सरकार से आदेश देने का आग्रह करेगी।

उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के इंदौर के नेता रामस्वरूप मंंत्री एवं बबलू जाधव ने बताया कि आज दिए ज्ञापन में पीड़ित किसानों ने कहा है कि यदि सरकार ने शीघ्र ही संतोषजनक निर्णय नहीं लिया तो किसानों को मजबूरन बजट सत्र के दौरान तीव्र आंदोलन करना पड़ेगा , जिसकी संपूर्ण जवाबदारी राज्य सरकार की होगी ।

संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर इकाई से जुड़े संगठन किसान संघर्ष समिति और भारतीय किसान मजदूर सेना की ओर से दिए गए ज्ञापन और प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव ,दिनेश सिंह कुशवाह, शैलेंद्र पटेल, लखन सिंह डाबी, वीरेंद्र पाटीदार ,चंदन सिंह बडवाया, मदरू पवार,अरशद पटेल सहित कई किसान प्रतिनिधि शामिल रहे।


Related





Exit mobile version