5 दिनों से रोजगार पंजीयन की वेबसाइट ठप, दरबदर भटक रहे युवा लेकिन अधिकारी लापरवाह


संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रोजगार पंजीयन की वेबसाइट का मेंटेनेंस कराया जा रहा है जिसकी वजह से यह दिक्कत हो रही है। कुछ दिनों में रखरखाव का काम पूरा कर लिया जाएगा।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
mp_rojgar_panjiyan_online

ग्वालियर। जिले के रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने के लिए प्रतिभागी और युवा आ रहे हैं, लेकिन उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा है क्योंकि पिछले पांच दिन से रोजगार कार्यालय की पंजीयन की वेबसाइट बंद है।

इस हालात में उन प्रतिभागियों व युवाओं का पंजीयन नहीं हो रहा है। ऐसे में जिनका चयन सरकारी नौकरी या अन्य जगह के लिए हुआ है, वे प्रतिभागी ज्यादा परेशान हैं।

दूसरी तरफ, संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रोजगार पंजीयन की वेबसाइट का मेंटेनेंस कराया जा रहा है जिसकी वजह से यह दिक्कत हो रही है। कुछ दिनों में रखरखाव का काम पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि ग्वालियर शहर स्थित रोजगार कार्यालय में लगभग 7000 से अधिक युवा पंजीकृत हैं। हाल ही में हुए रोजगार मेले में कंपनियों ने शहर के 29 युवाओं को आफर लेटर दिया है। रोजगार पंजीयन की वेबसाइट पर प्रदेश भर के 16801 नियोक्ता पंजीकृत हैं।

कुछ ही दिनों में रखरखाव पूरा कर वेबसाइट को चालू कर दिया जाएगा – 

पिछले कुछ दिनों से वेबसाइट के रखरखाव का काम चल रहा है। पता करने पर जानकारी मिली है कि कुछ ही दिनों में रखरखाव पूरा कर वेबसाइट को चालू कर दिया जाएगा। – प्रियंका कुलश्रेष्ठ, जिला रोजगार अधिकारी, ग्वालियर

वेबसाइट ठीक होने का समय भी निर्धारित नहीं – 

पिछले कुछ दिनों से रोजगार पंजीयन की साइट काम नहीं कर रही है। सरकारी नौकरी की काउंसलिंग में भाग ले रहे प्रतिभागियों को बड़ी समस्या हो रही है। अभी तक वेबसाइट ठीक होने का समय भी निर्धारित नहीं है। – अशोक शर्मा, एमपी आनलाइन सेंटर संचालक

 


Related





Exit mobile version