लहसुन-प्याज के दामों के लिए किसानों का प्रदर्शन, कृषि कॉलेज सहित जमीनों के अधिगृहण का मुद्दा भी उठाया


किसानों ने कहा हमें लहसुन का 5 हजार रुपये क्विटंल तो प्याज 2 हजार रुपये क्विंटल मिलना चाहिए।


DeshGaon
उनकी बात Updated On :
इंदौर में धरने पर बैठे किसान


इंदौर। संयुक्त किसान मोर्चा के झंडे तले मंगलवार को इंदौर में किसानों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में 40 से अधिक गांवों से किसान पहुंचे थे। ये किसान प्याज लहसुन के सही दाम न मिलने सहिक कई दूसरी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान किसानों ने धरना भी दिया और इसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। किसानों ने लहसुल के लिए पांच हजार रुपये प्रति क्विंटल और प्याज के लिए दो हजार रुपये प्रति क्विंटल के दाम की गारंटी मांगी है।

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि पिछले 3 साल से प्याज और सोयाबीन की भावांतर राशि तथा गेहूं की बोनस राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इससे किसान आर्थिक रुप से टूट रहे हैं। वहीं उनकी जमीनें भी लगातार विकास के लिए बिना सहमति अधिगृहित की जा रहीं हैं। किसानों ने मांग कि उन्हें अधिगृहित भूमि का बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा किसानों ने कृषि विश्वविद्यालय की अधिगृहित की जा रही जमीन के मामले में भी

किसानों ने यहां अपनी अन्य मांगें बताईं जिनमें 2019 से 186 किसानों के बकाया पौने तीन करोड़ रुपये का मंडी निधि से भुगतान करने, इंदौर के पश्चिमी आउटर रिंग रोड के लिए 50 मीटर से अधिक जमीन नहीं दी लेने और उसका गाइडलाइन बढ़ाकर किसानों को एकमुश्त चार गुना मुआवजा देने जैसी आदि शामिल हैं।

अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते किसान मोर्चा के प्रतिनिधि

धरने का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, किसान सभा के अरुण चौहान, रूद्रपाल यादव, किसान मजदूर सेना के शेलेन्द्र पटेल, किसान नेता केदार सिरोही, किसान संघर्ष समिति के दिनेश सिंह कुशवाह आदि ने किया।

इस धरने का किसान संघर्ष समिति, किसान मजदूर सेना, युवा किसान सेना, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन ,अखिल भारतीय किसान सभा किसान सभा (अजय भवन) क्रांतिकारी किसान संगठन सहित एक दर्जन से ज्यादा किसान संगठनों ने समर्थन किया था।

इनके अलावा इस प्रदर्शन में बहादुर सिंह जाधव, सतीश मकवाना, लाखन सिंह डाबी, सोहन यादव, चंदनसिंह बड़वाया, सीताराम नागर, सोहन पटेल, वासुदेव जाधव ,अकरम पटेल, राजेश दांगी ,रवि तिल्लोर, अरशद पटेल, श्रीराम सोनगरा, विकास पटेल, कृपाराम सोलंकी, विकास परमार ,दिलीप बीसी. श्रीराम पटेल, अमित मकवाना आदि सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने तय किया है कि अगले हफ्ते वे इन्हीं मांगों को लेकर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के निवास पर जाकर धरना देंगे।

 


Related





Exit mobile version