एमपी में नौकरी के लिए सत्याग्रह शुरू होने के कुछ ही घंटों में 18 हज़ार पदों पर भर्ती की घोषणा


28 सितंबर को शुरु होगा आंदोलन का दूसरा चरण, इंदौर से भोपाल तक की पैदल यात्रा निकालने की तैयारी


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

इंदौर। टीवी और अख़बारी समाचारों में बेरोज़गारी की चर्चा भले ही न हो रही हो लेकिन बेरोज़गार अपने मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं। वे सरकार को अपनी स्थिति बता रहे हैं और भोपाल तक पद यात्रा के लिए संकल्पित नज़र आ रहे हैं। इंदौर में इन बेरोज़गारों ने एक प्रदर्शन शुरु किया है। इसे नाम दिया गया है भर्ती सत्याग्रह। बुधवार सुबह शुरु हुआ यह सत्याग्रह लगातार जारी रहा और देर रात तक भी लोग इन सत्याग्रहियों के बीच पहुंचते रहे। प्रदेश सरकार पर भी इसका असर तुरंत दिखाई दिया और स्कूल शिक्षा मंत्री ने नौकरियों के एलान करते हुए रात दस बजे एक ट्वीट भी कर दिया।

 

इंदौर में यह सत्याग्रह नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) के झंडे तले हो रहा है। इंदौर शहर के भोलाराम चौराहे के नजदीक दीनदयाल उद्यान में हो रहे इस प्रदर्शन में काफ़ी संख्या में नौजवान पहुंचे हैं।  यहां से इनकी योजना भोपाल जाकर विधानसभा घेरने की है जहां प्रदेशभर से आने वाले ऐसे ही हज़ारों नौजवान पहुंचेंगे।

प्रदेश में बेरोज़गारी की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। पिछले काफी समय से प्रदेश में भर्तियां रुकी हुई हैं और इसे लेकर अब प्रतियोगी परिक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यार्थी नाराज़ हैं। विभिन्न भर्तियों की तैयारियां कर रहे ये अभ्यार्थी अब एकजुट हो गए हैं और इन्होंने यह सत्याग्रह शुरु किया है। इनमें PSC, व्यापमं, शिक्षक, पटवारी, एसआई, कांस्टेबल, एग्रीकल्चर सभी तरह की भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र मिलकर आंदोलन कर रहे हैं।

इस भर्ती सत्याग्रह की तैयारियां प्रदेश के कई जिलों में पहले से जारी हैं और अब वहां भी इसका असर देखने को मिल सकता है। दरअसल भर्ती सत्याग्रह के दौरान एक टीम अलग-अलग जिलों में जाकर विभिन्न छात्र संगठनों और कैंडिडेट्स को इस भर्ती सत्याग्रह आंदोलन से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

इन सत्याग्रहियों ने बताया कि 27 सितंबर तक यदि सरकार द्वारा उनकी मांगें नहीं मानी तो 28 सिंतबर से आंदोलन का दूसरा चरण शुरु होगा। 28 सिंतबर को सभी कैंडिडेट्स भगत सिंह जयंती पर भगत सिंह के फोटो पर माल्यार्पण के बाद इंदौर से भोपाल तक पैदल यात्रा निकालेंगे।

इन अभ्यार्थियों की प्रमुख मांगों में MPPSC की 2019-20-21 की भर्ती करने, OBC आरक्षण मुद्दा हल करने, व्यापमं के 1 लाख पदों, SI, पटवारी, कांस्टेबल, एग्रीकल्चर, बैंकिंग व अन्य की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने, रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष करने,  शिक्षक वर्ग 1,2,3 की पद वृद्धि व भर्ती करने, 5 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने और संविदा भर्ती व आउट सोर्सिंग भर्ती बंद करने की मांग शामिल हैं।

 


Related





Exit mobile version