बिजली संविदा कर्मचारियों का बढ़ गया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 34 प्रतिशत डीए


अब संविदा कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता मिलेगा। ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से देय होगा जिसमें प्रत्येक वर्ग का 2 से 5 हजार तक वेतन बढ़ेगा।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
da increased contract employees

भोपाल। मध्यप्रदेश के बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है जो बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोले हुए थे।

एक तरह से सरकार ने इनकी मांगें मान ली हैं और विद्युत विभाग ने संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने 14 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग ने संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी करने का ऐलान किया है। बता दें वर्तमान में कर्मचारियों को 20% महंगाई भत्ता मिल रहा था।

अब संविदा कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता मिलेगा। ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से देय होगा जिसमें प्रत्येक वर्ग का 2 से 5 हजार तक वेतन बढ़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, इस फैसले से पूरे मध्यप्रदेश के 6 हजार संविदा अधिकारी कर्मचारी को फायदा मिलेगा। इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि सरकार ने इन संविदा कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है।

बता दें कि हाल ही में बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया था और साथ ही ब्लैकऑउट की भी चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ये हड़ताल स्थगित हो गई थी।


Related





Exit mobile version