हर साल टूटने वाली पुलिया इस बार फिर टूटी, संपर्क कटने से 30 गांवों के लोग परेशान


अचाना और मुंडाना गांव के बीच पुलिया के टूटने से 30 गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया हर साल बारिश में टूटती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं निकाला गया है, जिससे लोग परेशान हैं।


आशीष यादव
उनकी बात Updated On :

 

धार जिले के सागौर के पास स्थित अचाना और मुंडाना गांव के बीच की पुलिया तेज बारिश के चलते रविवार को टूट गई, जिससे 30 गांवों का मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया। ग्रामीण लखन पटेल, इंदर झाला और अन्य ने बताया कि यह पुलिया हर साल टूट जाती है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। ग्रामीणों को अब 10-15 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर अपने गांवों तक पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उनकी दैनिक जीवनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

अधिकारियों और नेताओं के पास मांगों के बावजूद अनसुनी

ग्रामीणों ने बताया कि वे पुलिया के नवीनीकरण को लेकर विधायक नीना विक्रम वर्मा और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को कई बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीथमपुर और सागौर के स्कूलों की बसें भी अब लंबा रास्ता तय कर गांवों में पहुंच रही हैं। ग्रामीणों ने अब इस मामले को लेकर कलेक्टर से मिलने का निर्णय लिया है।

 

पुलिया पर हो चुकी हैं कई घटनाएं

पिछले कुछ वर्षों में पुलिया के टूटने से तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ साल पहले ग्रामीण उदय चौधरी की दुर्घटना में मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य घटना में किसान का ट्रैक्टर पलट गया था। पंचायत उप सरपंच राकेश सिंह झाला ने बताया कि यह पुलिया काफी पुरानी है और कई बार इस पर हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसडीएम शाश्वत शर्मा ने बताया कि वे तहसीलदार से रिपोर्ट मंगवाकर जांच करेंगे कि यह पुलिया किस विभाग के अंतर्गत आती है और अभी तक इसका निर्माण क्यों नहीं हुआ है। विधायक नीना वर्मा ने कहा कि वे अधिकारियों से बात कर जल्द इसका निर्माण करवाने की कोशिश करेंगी।

 


Related





Exit mobile version