भोपाल। गुना में आदिवासी महिला को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए आदिवासी संगठन सक्रिय हो गए हैं। रविवार को आदिवासी संगठन जयस के कई नेता और कार्यकर्ता गुना के बामोरी पहुंचे। यहां दशहरा मैदान में एक आम सभा की गई और इसके बाद शहर में रैली निकाली गई। इस आंदोलन में प्रदेश के कई हिस्सों से जयस के नेता पहुचे हैं। ये नेता प्रदेश में आदिवासी नागरिकों पर हो रहे आपराधिक घटनाओं का विरोध कर रहे हैं और रामप्यारी बाई के हत्यारों के कड़ी सज़ा देने और पांच करोड़ रुपये का मुआवज़ा देने की मांग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, मनावर से जयस के विधायक हीरालाल अलावा भी पहुंचे हैं।
जिला गुना मे बहन #रामप्यारीबाई को इंसाफ दिलाने के लिए #जयस,#गोंडवाना एवं #समस्त_आदिवासी_समुदाय मैदान में बोले तो संघर्ष जारी रहेगा। जोहार✊🏹@RAJ_VASUNIYA13@Power_Of_Johar_@JaysAyush@CMMadhyaPradesh@KannojMahendra@Devravengondhttps://t.co/UMydXlKUxf pic.twitter.com/inui1JnKOK
— @Rajeshraj Vasuniya Jays (राजेशराज वसुनिया जयस) (@RAJ_VASUNIYA13) July 24, 2022
गुना आंदोलन
अन्याय अत्याचार के ख़िलाफ़ जंग जारी रहेगी
आदिवासी महिला को ज़िंदा जला दिया गया था जिसके विरोध में आंदोलन जयस आज आंदोलन कर रहा हे ओबीसी महासभा साथ हे जयस के @NationalJanmat @NationalDastak @anandrai177 @obcricha @ChouhanShivraj @Profdilipmandal @BhimArmyChief pic.twitter.com/cet2BMVqyE— Mahendra Singh Lodhi (@OBCARMYCHIEF) July 24, 2022
पिछले दिनों गुना जिले के बामोरी क्षेत्र धनोरिया गांव में एक आदिवासी महिला रामप्यारी को डीज़ल डालकर ज़िंदा जला दिया था। जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे और जब रामप्यारी मौके पर पहुंची तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। यहां पहुंचे आदिवासी संगठन यहां आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अपराध पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़े हैं और प्रदेश की छवि इसे लेकर लगातार बिगड़ी है। हालांकि राज्य सरकार खुद को आदिवासियों का हिमायती बताती है और साल 2022 में ही कई स्थानों पर आदिवासी अस्मिता को बल देने के लिए कई कार्यक्रम किये गए जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने खुद को ज्यादा से ज्यादा जनजातीय समाज से जोड़ने की कोशिश की है।