खंडवा। जिले में मूंदी थानान्तर्गत ग्राम केनूद के किसानों ने गुरुवार सुबह मूंदी-खुटला-सनावद रोड पर चक्काजाम कर दिया। मूंग की फसल सूखने के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए यह आंदोलन किया गया।
गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे से किसानों ने यहां चक्काजाम कर रखा है। प्रशासन द्वारा तालाब में पानी कम होने का हवाला देते हुए सिंचाई पंपों के विद्युत कनेक्शन कटवा दिए गए हैं। बुधवार को किसानों ने प्रशासन को कनेक्शन पुनः जोड़ने की मांग करते हुए आंदोलन का अल्टीमेटम दिया था।
गौरतलब है कि पुनासा उदवहन सिंचाई योजना के केनूद अतिशेष जलाशय बीआर-1 से किसान को पूर्ववत जलाशय का पानी मोटर पंप के जरिये सिंचाई के लिए ले रहे थे। अधिकांश किसानों की फसल अंतिम दौर में है। उसे आखिरी पानी की जरूरत बताई जा रही है।
इधर प्रशासन ने अचानक केनूद अतिशेष जलाशय से सिंचाई पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि इस तालाब से मूंदी नगर की जलापूर्ति होती है। तेजी से गिरते जलस्तर को देखते हुए पानी का संरक्षण जरूरी है।
तालाब से करीब 100 किसान मूंग फसल मे सिंचाई कर रहे थे। मूंदी नगर परिषद को इसी जलाशय से पेयजल वितरण के लिए पानी मिलता है। पानी के संभावित संकट को देखते हुए गत दिवस पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी ने मौके का निरीक्षण किया था।
उसके बाद बुधवार को बिजली कंपनी ने सभी किसानों के बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिए थे। इससे किसानों में आक्रोश है।
किसानों का कहना है कि हमारी मूंग फसल पकने की कगार पर है। बिजली कनेक्शन काट देने से वे मूंग फसल मे सिंचाई नहीं कर पाएंगे और भीषण गर्मी में मूंग की फसल नष्ट हो जाएगी। इस कारण बिजली संयोजन फिर से जोड़े जाएं ताकि गर्मी की मूंग फसल पकते ही किसान मोटर पंप हटा लेंगे।
फसल मे सिंचाई के लिए बिजली संयोजन पुन: जोड़ने की मांग को लेकर 100 से ज्यादा किसानों द्वारा चक्काजाम की सूचना मिलते ही टीआई ब्रजभूषण हिरवे सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझाइश दी।
राजस्व विभाग और प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश गहरा गया। 45 डिग्री तापमान के बीच तमतमाती धूप में किसान सड़क पर डटे हैं।
गांव के योगेन्द्र दरबार ने बताया कि बिजली कनेक्शन काटने से किसान नाराज हैं। मूंग फसल पर संकट मंडरा रहा है। किसान बिजली संयोजन पुन: जोड़ने की मांग कर रहे हैं।
केनूद तालाब से सिंचाई की मांग को लेकर किसान सड़क पर बैठकर आंदोलन-प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें चक्काजाम करने पर कार्रवाई की समझाइश दी गई है। जाम नहीं हटाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की बात बताई गई है। उनकी मांग वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है। – ब्रजभूषण हिरवे, थाना प्रभारी, मूंदी