DAP खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाइवे को दो घंटे रखा जाम


किसानों का कहना है कि जब खाद की आवक हो रही है तो किसानों को क्यों नहीं दी जा रही। अव्यवस्थाएं बहुत हैं इसलिए किसान मजबूर होकर आंदोलन कर रहे हैं।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
damoh farmers blocked state highway

दमोह। किसानों को लगातार कई दिनों से डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है और इससे गुस्साए सैकड़ों किसानों ने शनिवार को दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर तीन गुल्ली के समीप सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।

जाम लगा रहे आक्रोशित किसानों का कहना था कि वह विपणन संघ की गोदाम में दो-दो दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहते हैं और अधिकारी अगले दिन खाद देने की बात करते हैं।

अधिकारियों की इसी टालमटोल वाले रवैये से आक्रोशित होकर उन्होंने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही दमोह तहसीलदार विकास अग्रवाल व सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया तब जाकर धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ।

शनिवार की सुबह 11 बजे किसानों ने विपणन संघ की गोदाम के बाहर दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जो करीब दो घंटे तक चला और तकरीबन एक बजे यह समाप्त हुआ।

पथरिया ब्लॉक के लखरोनी गांव से आए एक किसान ने बताया कि वह तीन दिन से लगातार हर दिन खाद के लिए घर से आते हैं। यहां पर उनकी बही जमा करा ली जाती है, लेकिन खाद नहीं दी जा रही और वे काफी परेशान हो रहे हैं।

सभी किसानों के साथ ऐसा ही हो रहा है। किसानों का कहना है कि जब खाद की आवक हो रही है तो किसानों को क्यों नहीं दी जा रही। अव्यवस्थाएं बहुत हैं इसलिए किसान मजबूर होकर आंदोलन कर रहे हैं।

धरना-प्रदर्शन की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार विकास अग्रवाल और सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि किसानों से बात की गई है। इसके बाद खाद वितरण से जुड़े अधिकारियों से भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को कहा है कि यदि खाद उपलब्ध है तो नियमानुसार इसका वितरण करवाया जाए और यदि खाद की उपलब्धता नहीं है तो किसानों को स्पष्ट बताया जाए।

इन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसानों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ और उन्होंने शांत होकर विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया।


Related





Exit mobile version