किसान आंदोलन: AIKSCC के डॉ. सुनीलम हुए कोरोना संक्रमित, ग्वालियर में चल रहा इलाज


डॉ. सुनीलम ने अपने संपर्क में रहे तमाम लोगों को कोविड टेस्ट करवाने और सावधानी से रहने का अनुरोध किया है।


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

किसान संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष और मुलताई के पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। वे ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका उपचार चल रहा है।  किसान दिल्ली में किसान आन्दोलन में शामिल थे। खबर के मुताबिक,  बीते गुरुवार को वे अपने घर  ग्वालियर गये, जहाँ उनकी जांच हुई और वे कोरोना से संक्रमित पा ए गये।

डॉ. सुनीलम ने अपने संपर्क में रहे तमाम लोगों को कोविड टेस्ट करवाने और सावधानी से रहने का अनुरोध किया है। एक खबर के अनुसार, डॉ. सुनीलम  ने बताया कि, जब से कोरोना फैला है उन्होंने तमाम सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया है और वे तीन बार नेगेटिव भी आ चुके हैं। अब एंटीबॉडी टेस्ट में एंटीबॉडी पाई गयी है जिससे पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं।





Exit mobile version