CG: 24 सूत्रीय मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे 40 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी, मरीजों को होगी परेशानी


नियमितीकरण, वेतन विसंगति, कैशलेस इलाज की सुविधा समेत अन्य 24 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के 40 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी 15 फरवरी को सड़क पर उतरेंगे।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
cg health workers protest

रायपुर। नियमितीकरण, वेतन विसंगति, कैशलेस इलाज की सुविधा समेत अन्य 24 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के 40 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी 15 फरवरी को सड़क पर उतरेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में करीब 24 हजार संविदा व अनियमित कर्मचारी है। राज्य में नई सरकार आने से पहले शासन ने इनके नियमितीकरण की घोषणा की थी।

इसके साथ ही इन कर्मचारियों की वेतन विसंगति, इलाज की सुविधा, भत्ता समेत कई अन्य समस्याएं हैं जिनका निराकरण वर्षों से मांग करने के बाद भी नहीं हो सका है और इन मांगों को लेकर राज्य स्तर पर 15 फरवरी को प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजधानी रायपुर में आंबेडकर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज के कर्मचारी व पदाधिकारी सुबह 9:30 से 11:30 तक अपनी-अपनी संस्था में प्रदर्शन व नारेबाजी करेंगे।

वहीं, स्वास्थ्य केंद्र व अन्य शासकीय अस्पताल के कर्मचारी जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन देंगे। इसके बाद जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मी बूढ़ा ताालाब धरनास्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला कलेक्टर को ये स्वास्थ्य कर्मचारी ज्ञापन सौपेंगे।

दूसरी तरफ, अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी भी सुबह 9:30 से 11:30 तक जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।


Related





Exit mobile version