7 कदम – 24 मार्च
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस हिंदी स्पोर्ट्स ड्रामा में फुटबाल एक अहम किरदार है और यह खेल ही है जो एक बाप और बेटे के बीच प्यार से लेकर अहम के टकराव तक की वजह बनता है. पिता गुजरे जमाने में एक उम्दा फुटबॉलर बनने से रह जाता है और आज अपने फुटबॉलर बेटे को उन्हीं ऊंचाइयों को छूते देखना चाहता है जिसे वो कभी छू नहीं पाया. लेकिन बीच में आ जाते हैं पिता की नैतिकता-आदर्श, और बेटे के खेल के साथ-साथ पैसे को भी अहमियत देने की आदत. चार एपीसोड की इस सीरीज में पिता की भूमिका रोनित राय ने निभाई है और बेटे की अमित साध ने.
कहां देखें : इरोस नाउ
1232 किलोमीटर – 24 मार्च
विनोद कापड़ी निर्देशित इस डॉक्यूमेंट्री में उन प्रवासी मजदूरों की कहानी दिखाई गई है जो कि कोरोना काल की शुरुआत में लगे लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों की तरफ लौटने को मजबूर हुए थे. वो भी बिना किसी सरकारी सहायता के, या तो पैदल या फिर साइकिल से, या फिर हाइवे पर आते-जाते किसी वाहन में शरण लेकर. 90 मिनट के इस वृतचित्र में निर्देशक और उनका कैमरा कुछ ऐसे मजदूरों के साथ हो लेता है जो कि गाजियाबाद से निकल कर अपने-अपने घरों की तरह जाने को मजबूर होते हैं. हजारों किलोमीटर की इस निर्मम यात्रा के दौरान उनके द्वारा सहे गए कष्ट, उनकी पीड़ा, और सरकार की उदासीनता को यह डॉक्यूमेंट्री कैप्चर करने की कोशिश करती है. गुलजार और विशाल भारद्वाज ने भी इसके लिए कुछ गाने रचे हैं जो कि इस ऐतिहासिक पलायन की कहानी शब्दों और सुरों के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं.
कहां देखें : डिज्नीप्लस हॉटस्टार
साइलेंस…कैन यू हियर इट? – 26 मार्च
यह मर्डर मिस्ट्री फिल्म एक गरम दिमाग पुलिस वाले के बारे में है जिसे कम समय में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस साल्व करने का जिम्मा दिया जाता है. मुख्य भूमिका में हैं इंटेंस किरदारों के सरताज मनोज बाजपेयी और उनका साथ दिया है अर्जुन माथुर, बरखा सिंह और साहिल वैद्य जैसे सक्षम कलाकारों ने.
कहां देखें : जी5
पगलैट – 26 मार्च
पगलैट का प्रिमाइस बेहद दिलचस्प है! यह एक ऐसी युवा विधवा की कहानी है जो पति के गुजर जाने के बाद न रोती है न शोक मनाती है, बस अपनी नयी राह बनाती है. इस महिला प्रधान फिल्म का फलसफा है मृत्यु की टेक लेकर जीवन तलाशना और सोशल स्टायर के माध्यम से हमारे मध्यमवर्गीय समाज की एक और दिलचस्प कहानी दिखाना. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है सान्या मल्होत्रा ने जो कि पिछली कुछ फिल्मों में दमदार अभिनय करके अपनी एक खास संजीदा जगह फिल्म इंडस्ट्री में बना रही हैं. उनका साथ दिया है कई सारे मंझे कलाकारों ने जिनमें से कुछ के नाम हैं आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, सयानी गुप्ता, रघुवीर यादव, राजेश तेलंग, जमील खान और शारिब हाशमी.
कहां देखें : नेटफ्लिक्स
ओके कम्प्यूटर – 26 मार्च
ट्रेलर से एकदम अजब-गजब साइंस फिक्शन मालूम हो रही इस सीरीज का निर्माण किया है शिप ऑफ थीसियस जैसी आलातरीन फिल्म के निर्देशक आनंद गांधी ने. पूरी तरह ओरिजनल नजर आ रही यह साइंस-फिक्शन कॉमेडी वेब सीरीज एक ऐसे भविष्य की कल्पना करती है जहां इंसानों का सामना रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होता है. सवाल यह उठाया जाता है कि क्या इंसानों द्वारा निर्मित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनी खुद की इंटेलिजेंस के बलबूते पर इंसानों का मर्डर कर सकता है. इस अजीबो-गरीब कॉमेडी में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं विजय वर्मा, राधिका आप्टे और जैकी श्रॉफ ने.
कहां देखें : डिज्नीप्लस हॉटस्टार