इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर ट्विटर गर्म है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रेदेश के लिए वैक्सीन देने को लेकर धन्यवाद दे रहे हैं। इसी दौरान कैमरा हिल जाता है और आदित्यनाथ कैमरामेन को अपशब्द कहते हैं। इस वीडियो की सच्चाई को लेकर फिलहाल कुछ भी ठोस दावे किए नहीं जा सकते हैं लेकिन यह जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल यह मुद्दा ट्विटर पर टॉप थ्री में ट्रैंड कर रहा है।
वीडियो को एक पूर्व आईपीएस अधिकारी सूर्यप्रकाश सिंह ने साझा किया है। इसके बाद ट्विटर पर काफी संख्या में लोग वीडियो को साझा कर चुके हैं।
ये है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असली चेहरा।
ANI के कैमरामैन को ज़रा सी आवाज पर ‘चूतिया कहीं के’ कह कर संबोधित कर रहे हैं।
खैर ANI के साथ यही होना चाहिए, देश की सबसे बड़ी एजेंसी जब सरकारी प्रवक्ता से भी बदतर चाटुकारिता करने लगे तब यह होना लाज़मी है।
संत की भाषा सुनिए। pic.twitter.com/bWY1J1gCCR
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 5, 2021
इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पत्रकार को मान्यवर के प्रवचन सुनिए पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व बच्चों से रखिए दूर…
पत्रकारों को दिये ‘मान्यवर’ के प्रवचन सुनिए मधुर
पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए व ‘बच्चों से रखिए दूर!’— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2021
हालांकि इस वीडियो को एडिटेड और झूठा साबित भी किया जा रहा है। यह काम भी पत्रकार ही कर रहे हैं। दीपक चौरसिया नाम के एक पत्रकार ने ट्वीट कर ऐसी जानकारी दी है। हालांकि इस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का गाली वाला वायरल वीडियो निकला फर्जी
Edited Video Vs Original Video #YogiAdityanath #Fake #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/lBQkdTumGz— Social Tamasha (@SocialTamasha) April 5, 2021
चलिए अतिउत्साह में IT सेल ने खुद साबित कर दिया की वीडियो असली है। दो सवाल हैं –
1. दोनों वीडियो में योगी जी अलग अलग बातें कह रहे हैं, ‘देश के वैज्ञानिकों’ के बाद से सुनें, वीडियो पूरा ही अलग है तो एडिटेड कैसे हुआ?
2. Edited वीडियो ANI ने ट्वीट कैसे किया और फिर हटाया क्यूँ? https://t.co/Z0gw3G6qTz
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 5, 2021
ANI पर भारी दबाव है कि वो सफ़ाई दे कि आदित्यनाथ का गाली देने वाला वीडियो EDITED है पर ANI भी अब चाहते हुए भी ये नहीं कर सकता क्योंकि गाली LIVE गई थी , जिसे बाद में ANI ने हटा दिया ( screenshots👇) नतीजा ये है कि अब कुछ बिकाऊ एंकरों को योगी के रफू पैबंद के काम पर लगा दिया गया है। https://t.co/dVKIzXmv67 pic.twitter.com/m5AlGplUd1
— Vinod Kapri (@vinodkapri) April 5, 2021
मामले को मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणी त्रिपाठी ने भी झूठा यानी फेक न्यूज बताया है।
BT Fact Check: एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए शब्द।
फर्जी VDO वायरल करने वालों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा।। https://t.co/ILZPAqcZZK
— अरुण बाजपेयी राजन (@arunbajpairajan) April 5, 2021