हटाः पूर्व सरपंच हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, सात अभी भी फरार


पूर्व सरपंच मुरारीलाल उर्फ गुटटी शर्मा की हत्या के मामले में कार्यवाही में लापरवाही पर हटा टीआई और बीट प्रभारी लाइन अटैच किए गए।


विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
former-sarpanch-murder

हटा (दमोह)। बीती 1 जुलाई को हटा थाना क्षेत्र के पटना जमुनिया गांव के पास पूर्व सरपंच मुरारी लाल उर्फ गुटटी शर्मा की हत्या के मामले में 10 आरोपियों में से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, बाकी सात अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। सागर रेंज के डीआईजी आरएस डेहरिया और दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार हटा पहुंचे और हत्याकांड से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की।

शुरुआती जांच में हटा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में लापरवाही बरतने पर हटा टीआई मनीष मिश्रा और बीट प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह शिवकुमार सिंह द्वारा खुद पूरे मामले की जांच की जा रही है, इनका कहना है कि हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और हटा थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है।

गौरतलब है कि 1 जुलाई की सुबह दर्जनभर से अधिक हमलावरों ने पुरानी रंजिश की वजह से पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा की बोलेरो को जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से खेत में पलटा दिया और फिर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस घटना में मृतक मुरारी लाल शर्मा के साथ बैठे अन्य लोगों को भी चोटें आईं थीं।


Related





Exit mobile version