रायपुर। कांग्रेस के अधिवेशन से ऐन पहले प्रदेश के नेताओं पर केंद्र की नाराजगी दिखाई दे रही है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने कई विधायकों और उनके करीबियों पर छापे मार कार्रवाई की है। कांग्रेस के जिन छह नेताओं पर ईडी ने छापा मारा है उनमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाई सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित करीब छह लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि चार दिनों बाद कांग्रेस का अधिवेशन है और इस तरह की कार्रवाई से उनके हौसले तोड़े नहीं जा सकते हैं। बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक हथकंडा बताया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है।
चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। 1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर ईडी रेड की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। मुख्यमंत्री ने इसके आगे लिखा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है।
https://twitter.com/vivekbajpai84/status/1627521609744678914
सोमवार सुबह ही केंद्र सरकार की एजेंसी ने रायपुर और भिलाई में कई कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी की। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। ऐजेंसी के अफसरों ने रायपुर के श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में छापा मारा है। इस कार्रवाई की जद में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, गिरीश देवांगन, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी आए हैं। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और उनके भाई और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव के यहां भी ईडी का छापा पड़ा है। एक दिन पहले ही यादव ने अपना जन्मदिन मनाया है। इन सभी नेताओं के घरों के बाहर इस समय मीडिया की खासी भीड़ है।
LIVE: Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh and Shri @Pawankhera at AICC HQ.https://t.co/gVTLRwmgOA
— MP Congress (@INCMP) February 20, 2023
कांग्रेस के नेताओं ने इस कार्ऱवाई पर खासी नराजगी जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे मोदी सरकार की दोयम दर्जे की राजनीति बताया है। कांग्रेस ने दिल्ली में की गई एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि साल 2004 से 2014 तक यूपीए के शासन काल में ईडी द्वारा कुल 112 बार छापे मारे गए वहीं 2014 से 2023 तक कुल 3010 बार छापे मारे गए। इनमें से 96 प्रतिशत बार विपक्षी दलों के नेताओं पर छापे मारे गए। इनमें से कांग्रेस के अलग अलग नेताओं पर 24 बार, टीएमसी पर 19 बार, एनसीपी पर 11 बार शिवसेना पर 8 बार, डीएमके पर छह, आरजेडी पर पांच, बीएसपी पर पांच बार, सीपीएम पर दो बार, एनसी पर दो बार, टीडीपी पर दो बार रेड मारी गई।