– पुलिस ने कार व अवैध शराब जब्त कर दर्ज किया मामला, आरोपी आरक्षक को भी किया गिरफ्तार।
दमोह। जिले भर में हाल ही में उपचुनाव को लेकर हुई वोटिंग और उसके बाद बनती स्थिति पर चर्चा चल रही है। इस दौरान यहां कोरोना कर्फ्यू भी लागू है। इस वजह से शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन ऐसे समय में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।
खास बात यह है कि खाकी वर्दीधारी स्वयं अवैध शराब बेचने में अब संलग्न हो गए हैं। ताजा मामला दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र का सामने आया है जिसमें एक वर्दीधारी आरक्षक नई होंडा कार में अवैध शराब भरकर अवैध बिक्री के लिए ले जा रहा था।
आरोपी पुलिस आरक्षक को कुंडलपुर मंदिर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपनी हिरासत में ले लिया है और 88 बोतल अवैध शराब बरामद होने की बात सामने आ रही है।
हालांकि इस मामले में कुछ सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग काफी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।
सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता विजय पटेल बताते हैं कि अवैध शराब काफी महंगी व बिना नंबर की होंडा कार से जब्त की गई है। अवैध शराब की संख्या 88 बताई गई है। अब पुलिस ने ही पुलिस आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी तरफ मामले को देख रहे पटेरा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।