छतरपुर। छतरपुर जिले के चौरई गांव में दबंगों द्वारा दलित दूल्हे की बारात निकाले जाने पर पत्थरबाजी करने के कारण अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के आने के बाद भी वे पत्थरबाजी करते रहे जिसके बाद हल्के बल प्रदर्शन के बाद मामला काबू में आया।
पुलिस के मुताबिक, छतरपुर के चौरई गांव में सोमवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दलित की राछ गांव में निकल रही थी।
जानकारी के मुताबिक, जब दूल्हा घोड़े पर सवार होकर निकला तो वहां मौजूद दबंगों ने दूल्हे और घोड़े पर पत्थर फेंकना चालू कर दिए जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
दबंगों की इस हरकत की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बड़ा मलहरा एसडीओपी सहित थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने दूल्हे से कहा कि आप जहां से चाहे अपनी बारात निकाल सकते हैं। आपको कोई नहीं रोक पाएगा और जो रोकेगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।
इसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और दलित दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा, लेकिन पुलिस के सामने भी गांव के दबंग पत्थर फेंकते रहे जिन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिस ने वहां से हटाया। मौके पर बड़ा मलहरा एसडीओपी शशांक जैन भी मौजूद रहे।
छतरपुर जिले की बकस्वाहा थाना क्षेत्र में दलित समाज के दूल्हे और उसकी बारात पर पत्थर बरसाए गए। यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी कथित तौर पर पथराव हुआ। इसमें 3 लोगों के घायल होने की खबर है। मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। pic.twitter.com/mvmUELxaPY
— Deshgaon (@DeshgaonNews) June 6, 2023
इस मामले में जिले के एसपी अमित सांघी का कहना है कि सामाजिक विवाद और बरात पर पथराव के आरोप में 20 लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Madhya Pradesh | This incident of stone pelting occurred in Chourai village when some people from another community objected to the wedding procession of a Dalit man. The police force reached the village and the procession and other programmes were conducted safely. A case was… pic.twitter.com/aN0IzmYFz1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 7, 2023
बता दें कि बुंदेलखंड में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं और एक बार फिर से यह मामला सामने आया है जहां अपनी-अपनी प्रतिष्ठा को लेकर दोनों वर्ग एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते रहे हैं।
खबरों की माने तो इस घटना में कुछ लोगों को पत्थर लगने की वजह से चोटें भी आई हैं। मंगलवार को भी गांव में तनाव की स्थिति बनी रही जहां पुलिस बल मौके पर मौजूद है।