मड़ियादो पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिल सुनी उनकी समस्या, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य मंगलवार को साढ़े 3 बजे मड़ियादो पहुंचे। उन्होंने यहां पर विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए।


विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
damoh-collector

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य मंगलवार को साढ़े 3 बजे मड़ियादो पहुंचे। उन्होंने यहां पर विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए।

पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चैतन्य ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर विश्वकर्मा को संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम गगन बिसेन विशेष रूप से मौजूद रहे।

मड़ियादो पहुंचने पर कलेक्टर चैतन्य ने ग्रामीणों की बातें व समस्याएं सुनी। उनके आवेदन लिए तथा अधिकारियों को समय सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए एसडीएम से कहा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तहत शत-प्रतिशत लाभान्वित सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभियान चलाकर सहकारी बैंकों के किसानों को सदस्य बनाकर उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलाए जाने के लिए भी कहा।

साथ ही पशुपालकों की जानकारी लेकर कहा कि उनके भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए जाएं। साथ ही ऐसे किसानों को योजना तहत अच्छे दुधारू पशु दिलवाए जाएं। बैठक में उन्नत नस्ल के भैंस, बकरी पालन का बढ़ावा देने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत मादा बछिया पैदा करने की योजना की जानकारी लेकर कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को लाभ दिलाया जाए।

कलेक्टर चैतन्य ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्कूल भवनों के शौचालय के संबंध में जानकारी ली और कहा कि किसी स्कूल भवन में छत से पानी टपकता तो नहीं है, साथ ही कहा स्कूल परिसरों में अतिक्रमण कहीं हो तो हटाने के निर्देश दिए गए।

विद्युत की समीक्षा के दौरान विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि यहां पर विद्युत की स्थिति अच्छी है, किसानों को भी पर्याप्त बिजली दी जा रही है।

महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान गर्भवती धात्री और कुपोषित बच्चों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा जिन गर्भवती माताओं में खून की कमी है, समुचित निर्देश अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिवराय क्षेत्र की परियोजना की पूर्ण जानकारी दी।

सीईओ जनपद पंचायत हटा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड 3000 कार्ड बनाए जा चुके हैं, आज 250 कार्ड बनाए गए हैं, यहां 2000 कार्ड बनने बाकी है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास और आवास प्लस में नाम जोड़े गए हैं, की जानकारी दी गई। क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में भी बताया।

कलेक्टर चैतन्य ने राजस्व विभाग की समीक्षा की। राजस्व वसूली लक्ष्य अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सीमांकन और डायवर्सन के संबंध में जानकारी ली गई और निर्देशानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हटा व्रतेश जैन, तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, बीआरसी टीकाराम कारपेंटर, प्राचार्य ओएस राजपूत, मड़ियादो थाना प्रभारी विक्रम सिंह दांगी, राजस्व आरआई हरिदास अहिरवार, परियोजना अधिकारी शिव राय, पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन, बीईओ भूपेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य विभागों के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version