गौ-मूत्र खरीदी करने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़, पहले दिन 2306 लीटर गौ-मूत्र खरीदा


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में धूम-धाम से आयोजित हरेली पर्व के मौके पर राज्य में गौ-मूत्र की खरीदी की शुरुआत की।


Manish Kumar
छत्तीसगढ़ Published On :
cg cow urine bought

रायपुर। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जो पशुपालक ग्रामीणों से दो रुपये किलो में गोबर खरीदी के बाद अब 4 रुपये लीटर में गौ-मूत्र की खरीदी कर रहा है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में धूम-धाम से आयोजित हरेली पर्व के मौके पर राज्य में गौ-मूत्र की खरीदी की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस मौके पर चंदखुरी की निधि स्व-सहायता समूह को 5 लीटर गौ-मूत्र 20 रुपये में बेचा और निधि स्व-सहायता समूह ने गौ-मूत्र विक्रय की यह राशि भूपेश बघेल के आग्रह पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाते में जमा की।

इससे पहले मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित हरेली पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रों की पूजा की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौ-माता को चारा खिलाया और उसकी पूजा की।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य के जैविक खाद उत्पादक 7442 महिला स्व-सहायता समूहों को 17 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन (बोनस) राशि का भी वितरण किया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि गोधन न्याय योजना के बहुआयामी परिणामों को देखते हुए देश के अनेक राज्य इसको अपनाने लगे हैं। इस योजना के तहत अमीर हो या गरीब सभी दो रुपये किलो में गौठानों में गोबर बेच रहे हैं।

बीते दो सालो में गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूहों के खाते में 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गई है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैविक खाद व जैविक कीटनाशक का खेती में उपयोग करने से खेती की लागत में कमी आएगी और खाद्यान्न की गुणवत्ता बेहतर होगी जिससे जन-जीवन का स्वास्थ्य बेहतर होगा।

सीएम बघेल ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ”आज हरेली पर्व के शुभ अवसर पर हमने राज्य में गौ-मूत्र खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चंदखुरी की निधि स्व-सहायता समूह को 5 लीटर गौ-मूत्र बेचकर मैं पहला विक्रेता बना और मुझे 20 रुपये की आय प्राप्त हुई। गौ-मूत्र की खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है।”

सीएम बघेल ने शुक्रवार को एक और ट्वीट कर जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां गौ-मूत्र की खरीदी होती है। जानकर संतोष है कि गत दिवस हमर हरेली तिहार के शुभ अवसर पर हुई शुरुआत में फिलहाल 63 गांवों में पहले दिन 2306 लीटर गौ-मूत्र हमने 4 रुपये/लीटर की दर से खरीदा है। कबीरधाम जिले ने सर्वाधिक 307 लीटर गौ-मूत्र क्रय किया है।


Related





Exit mobile version