छतरपुरः हिंदूवादी संगठन ने इप्टा के नाट्य मंचन पर रोक के लिए लिखा धमकीभरा पत्र


विहिप का आरोप है कि इप्टा द्वारा मंचित किए जाने वाले ये नाटक पूर्णतया हिन्दू संस्कृति व धर्म विरोधी हैं। संगठन ने इस कारण ही प्रशासन से इनके मंचन पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है।


DeshGaon
छतरपुर Updated On :
vhp-threat-demand

छतरपुर। जिले में 26 फरवरी से किशोर सागर के निकट ऑडिटोरियम हॉल में नाट्य मंचन हो रहा है, जिसे देश की जानी-मानी नाट्य संस्था इप्टा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान होने वाले नाट्य मंचन पर रोक के लिए विश्व हिन्दू परिषद की छतरपुर इकाई ने प्रशासन को चिट्ठी लिखी है।

विहिप का आरोप है कि इप्टा द्वारा मंचित किए जाने वाले ये नाटक पूर्णतया हिन्दू संस्कृति व धर्म विरोधी हैं। संगठन ने इस कारण ही प्रशासन से इनके मंचन पर जल्द से जल्द रोक लगाने की मांग की है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी को अपनी मांग वाली चिट्ठी देने पहुंचे हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता, देखिये वीडियो – 

छतरपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी को लिखे गए पत्र में विहिप के जिला सहसंयोजक सुरेंद्र शिवहरे ने कहा है कि छतरपुर में इप्टा नामक संगठन 26 फरवरी से किशोर सागर के निकट ऑडिटोरियम हॉल में नाट्य मंचन के माध्यम से जो कार्यक्रम करने वाले हैं वह पूर्णतया हिंदू संस्कृति एवं धर्म विरोधी हैं। इसलिए उन पर अति शीघ्र रोक लगाने की कृपा की जाए ताकि जन भावनाओं की कदर की जा सके।

विहिप द्वारा प्रशासन को लिखा गया पत्र।

साथ ही कहा है कि इप्टा द्वारा छतरपुर जिले में देश व धर्म विरोधी कार्यक्रमों का शंखनाद किया जा रहा है जिससे पूरे समाज में धर्म विरोधी गतिविधियां बढ़ने लगेंगी।

इतना ही नहीं इप्टा दवारा जाति ही पूछो साधु की एवं बेशर्म मेव जयते जैसे कई आपत्तिजनक एवं संस्कृति विरोधी नाटक करने की शुरुआत की योजना बनाई जा चुकी है जिससे सभी संस्कृति प्रेमियों एवं धर्म प्रेमियों में आक्रोश उत्पन्न हो चुका है।

उन्होंने आगे लिखा है कि अति शीघ्र ऐसे धर्म विरोधी कार्यक्रमों में रोक लगाई जाए एवं साथ ही सरकारी भवन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के लिए दी हुई अनुमति भी निरस्त की जाए। अन्यथा बजरंग दल छतरपुर व्यापक स्तर पर विरोध एवं उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।

इप्टा द्वारा हो रहे नाट्य मंचन कार्यक्रम का पोस्टर।

 


Related





Exit mobile version