छतरपुर। छतरपुर में बकस्वाहा से 10 किलोमीटर दूर स्थित कछार गांव में एक हैंडपंप से पानी की बजाय आग निकल रहा है। इससे यहां के लोगों में भय व दहशत का माहौल है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया।
दूसरी तरफ, इस घटना के बारे में जब आसपास के इलाकों में जानकारी हुई तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई। हालांकि, इस मामले को लेकर विशेषज्ञ का कहना है कि बोर से मीथेन या अन्य कोई ज्वल्नशील गैस निकलने के कारण ऐसी स्थिति बनी है।
कछार गांव के स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में दो हैंडपंप हैं जिनसे गांव वाले पानी भरते हैं। बुधवार सुबह से एक हैंडपंप से आग और पानी दोनों ही निकल रहा है।
हैंडपंप से निकल रहा #आग और #पानी..!
LOCATION – #मध्यप्रदेश के बकस्वाहा के कछार गांव #बकस्वाहा में #हीरों का भंडार है!#MadhyaPradesh #fire #water #handpump #Viral #viralvideo #Thursday #thursdayvibes pic.twitter.com/n8bi5Uu5W3
— Gurmeet Singh 🇮🇳 (@Gurmeet_Singhhh) August 25, 2022
इस घटना से गांव वाले दहशत में हैं और उनका कहना है कि कहीं जमीन के अंदर कोई बड़ी हलचल तो नहीं हो रही। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को दी है।
गांव के स्थानीय निवासी देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि
हैंडपंप अक्सर इस तरह से आग और पानी उगलता है। पहले भी ऐसा हुआ है। तब प्रशासन ने उसका हैंडल, अंदर का पंप और पाइप निकालकर खुला छोड़ दिया था। अब इसमें से अक्सर इस तरह से आग और पानी निकलता है जिससे लोग वहां जाने से डरते हैं। यहां कोई वाहन भी नहीं ले जाता। गांव के लोग हैंडपंप वाली जगह को खराब कहते हैं।
भोपाल के शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हैंडपंप से पानी के साथ ज्वलनशील गैस का निकलना कोई चमत्कारी घटना नहीं है। यह सामान्य हाइड्रोकार्बन (मीथेन) गैस होती है।
डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने आगे बताया कि जहां अवसादी चट्टानों में पेड़-पौधों के अवशेष अवसाद (बारीक रेत) के साथ दलदली क्षेत्र में जमा होते हैं। वहां भौतिक-रासायनिक प्रक्रिया से मीथेन गैस का निर्माण होता है। यह गैस गर्म होने से या जलने से घनत्व में कम होती है जिससे इस गैस के नीचे स्थित भूजल भी ऊपर की ओर उठता है। बकस्वाहा में अवसादी चट्टान जैसे बलुआ पत्थर, शेल आदि मिलती हैं।
बता दें कि बीते साल फरवरी में ही छतरपुर जिले के विकासखंड बकस्वाहा की ग्राम पंचायत पाली के ग्राम करी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब वहां के एक हैंडपंप से अचानक आग निकलने लगी थी।