भोपाल/छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर व कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला उर्फ सौरव गर्ग को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे स्थानीय जिला कोर्ट में पेश किया है।
छतरपुर जिला कोर्ट में फिलहाल मामले पर सुनवाई हो रही है और माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में अदालत मारपीट व धमकाने के आरोपी शालिग्राम उर्फ सौरव गर्ग को रिमांड में भेजने के आदेश दे सकती है।
सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शुक्ला पर पुलिस ने नौ दिन पहले एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से पुलिस उसे तलाश कर रही थी।
उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से राजनीतिक व दलित-पिछड़ों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने नाराजगी जताई थी और छतरपुर के गढ़ा गांव में रैली भी निकाली थी।
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में हैं, रविवार को ये मौका छोटे भाई को मिला हाथ में कट्टा, मुंह में सिगरेट लिए वो एक दलित परिवार की शादी में पहुंचा, कुछ लोगों को धमकाया पुलिस के संज्ञान में मामला आ गया है, बस हुआ कुछ नहीं है! pic.twitter.com/Tq0CS4Rr39
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 19, 2023
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर व कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एक हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता व बदतमीजी करता हुआ नजर आ रहा है।
यह वायरल वीडियो छतरपुर के गढ़ा गांव का बताया गया था जहां 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी हो रही थी।
जानकारी के मुताबिक, परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी तौर पर ही शादी करने का फैसला किया।
शादी वाली रात 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम अपने कुछ साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंचा और उसने उत्पात मचाते हुए वहां मौजूद लोगों को धमकाया।
इससे डरे-सहमे परिवार के लोगों ने शादी रोक दी जिसके बारात लौट गई और रिश्तेदार भी चले गए।