पत्नी को पीटने वाले ADG हुए निलंबित, बेटी ने मां को बताया मानसिक रूप से बीमार


बड़ी बात Updated On :

मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा को मंगलवार को राज्य के गृह विभाग ने निलंबित कर दिया है। राज्य के गृह विभाग ने पाया कि पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा उनकी पत्नी की पिटाई के वीडियो पर दिया गया स्पष्टीकरण असंतोषजनक है।

समर्थन में उतरी बेटी, मां को बताया मानसिक बीमार

वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी देवांशी गौतम खुलकर पिता के समर्थन में आ गई है। उसका कहना है कि उसकी मां मानसिक तौर पर बीमार है। वो अपने घर को भी आग लगाने की कोशिश कर चुकी है, साथ ही खुद को मारने के प्रयास भी कर चुकी हैं। देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र भी लिखा है। बेटी ने यह चिट्ठी मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के गृह मंत्री और डीजीपी को भी भेजी है।

बेटी ने चिट्ठी में लिखा है कि मां की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के चलते उनके पिता को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी ने दावा किया है कि पिता पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं। उन्होंने इस मामले में पिता की मदद करने की अपील भी की है।

बेटी की चिट्ठी सामने आने के बाद यह भी स्पष्ट हो गया है कि शर्मा दंपति के बच्चों की इस मामले में अलग-अलग राय है। खबरों के मुताबिक उनके आईआरएस बेटे ने ही ये वीडियो मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस अधिकारियों को भेजे थे और पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालंकि, उन्होंने भी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इधर, बेटी खुलकर पिता के पक्ष में आ गई है।

बता दें कि इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। भोपाल पुलिस अब तक दो बार शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा से संपर्क कर चुकी है, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया है।

दरअसल, डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा का एक और वायरल वीडियो सामने आया था। जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी को पीटते नजर आए थे। वीडियो में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे थे। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने कबूला था कि वह वीडियो में हैं और कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस अधिकारी पत्नी को जमीन पर गिरा देते हैं और उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। इस दौरान घर में मौजूद कर्मचारी बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो से एक बात साफ हो रही है कि विवाद की वजह पुलिस अधिकारी का किसी दूसरी महिला से संबंध होना है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अरसे से विवाद चल रहा है। पुरुषोत्तम शर्मा का नाम हनी ट्रैप केस में भी आ चुका है।

 


Related





Exit mobile version