WHO ने धार्मिक व राजनीतिक आयोजनों को बताया भारत में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह


WHO ने कोरोना को लेकर बुधवार को जारी अपडेट में कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे कई संभावित वजह हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों में भारी भीड़ जुटना भी संक्रमण बढ़ने की वजहों में शामिल है। इन आयोजनों में कोताही बरती गई।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
Coronavirus-Super-Spreader

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट से यह बात साबित हो गई है कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की प्रमुख वजह पिछले महीने हुए चुनाव और कुंभ भी हैं।

WHO ने कोरोना को लेकर बुधवार को जारी अपडेट में कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे कई संभावित वजह हैं। हालांकि, WHO ने किसी इवेंट का नाम तो नहीं लिया।

हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि कई धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों में भारी भीड़ जुटना भी संक्रमण बढ़ने की वजहों में शामिल है। इन आयोजनों में कोताही बरती गई।

WHO ने यह भी कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने में इन बिंदुओं की कितनी भूमिका रही, इस बारे में स्थिति फिलहाल साफ नहीं है।

WHO ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि भारत में कोरोना का B.1.617 वैरियंट पहली बार अक्टूबर 2020 में सामने आया था। यहां कोरोना के मामलों और मौतों में दोबारा बढ़ोतरी से B.1.617 और B.1.1.7 जैसे कुछ दूसरे वैरियंट्स को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

WHO के साप्ताहिक अपडेट में बताया गया है कि भारत के कोरोना पॉजिटिव सैंपल्स में से 0.1% को ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन शेयरिंग ऑल इन्फ्लूएन्जा डेटा (GISAID) पर सीक्वेंस किया गया था। ताकि कोरोना वैरियंट्स का पता लगाया जा सके।

इसमें सामने आया कि B.1.1.7 और B.1.612 जैसे कई वैरियंट्स की वजह से भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई।


Related





Exit mobile version