पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की ख़बरें आ रही है। जेपी नड्डा इनदिनों बंगाल के दौरे पर हैं और राज्य के अगल-अलग हिस्सों में कार्यक्रम कर रहे हैं। बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष ने कोलकाता में 9 बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन किया था। आज राज्य के दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में एक कार्यक्रम में जाते हुए उनके काफिले पर पथराव की सूचना है।
बीजेपी नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है –बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही टीएमसी गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।
बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही #TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया। #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/G882Ewhq9M
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) December 10, 2020
वहीं पुलिस का दावा है कि नड्डा के काफिले को कुछ नहीं हुआ है और वे सुरक्षित डायमंड हार्बर के कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गये हैं। पुलिस ने कहा है कि, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।
Shri JP Nadda, National President, BJP reached safely at the venue, Diamond Harbour, South 24 Pgs. Nothing happened to his convoy. Few bystanders at Debipur, Falta PS, Diamond Harbour PD, sporadically and suddenly threw stones towards vehicles trailing long behind his convoy. 1/2
— West Bengal Police (@WBPolice) December 10, 2020
कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर सड़क के दोनों ओर से हमला हुआ और पुलिस ने हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की।
.@MamataOfficial की शह पर @WBPolice एक बार फिर झूठ बोल रही है। भाजपा अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के काफिले पर सड़क के दोनों तरफ खड़ी भीड़ ने पथराव किया, उसमें पुलिस वाले भी खड़े थे। किसी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की।#MamataKillsDemocracy https://t.co/OpRQ0mNTQY pic.twitter.com/IJgZgVp5U1
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) December 10, 2020
विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई हैं और हमलावरों ने बाइक सवार 50 अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को बंधक बना रखा है। इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय को हलकी चोट आई है, कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं।
इस हमले की निंदा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता इस हमले का जवाब वोट से देगी।
पश्चिम बंगाल में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की कार पर ममता दीदी ने हमला करवाया। यह कायराना हमला है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है।
इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी। यह हमला बंगाल में टीएमसी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा। pic.twitter.com/BwPn7ClKub
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) December 10, 2020
टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम बंगाल में @BJP4India के राष्ट्रीय महामंत्री श्री @KailashOnline पर भी हमला किया है। उन्हें गंभीर चोटें आई है और पुलिस देख रही थी।
यह हमला न तो पश्चिम बंगाल और न ही देश स्वीकार करेगा। बंगाल की जनता इस चोट का बदला वोट से लेगी।: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/cVsNcXPTXP
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 10, 2020
वहीं, इस हमले की खबर आने के बाद बीजेपी के तमाम नेता और समर्थक इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ममता सरकार की आलोचना कर रहे हैं