विधानसभा चुनावों से पहले एमपी में अमृत योजना के तहत अरबों से संवारे जा रहे रेलवे स्टेशन, प्रचार का भी पूरा इंतज़ाम


सबसे ज्यादा खजुराहो स्टेशन पर होंगे ढ़ाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च, स्कूलों में भी रेल पर हो रहीं प्रतियोगिताएं


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
बड़ी बात Updated On :

नरसिंहपुर। अमृत स्टेशन योजना के तहत देश भर में एक हजार से ज्यादा छोटे लेकिन महत्वपूर्ण स्टेशनों का आधुनिकीकरण और कायाकल्प किया जाना है। इनमें   स्टेशनों में खास तवज्जो उन स्टेशनों को मिलती दिखाई दे रही है। जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं वहां रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प शुरू हो गया है।

मप्र के 34 स्टेशन इसके लिए चुने गए हैं। जिनपर संयुक्त रूप से करीब 982.3 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। सबसे ज्यादा राशि 260 करोड़ रुपए खजुराहो रेलवे स्टेशन पर खर्च हो रही है। इसके बाद बैतूल के आमला और कटनी जंग्शन पर 31 और 30 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। खजुराहो स्टेशन को अंर्तराष्ट्रीय स्तर के जैसा तैयार करने की कोशिश है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव छह अगस्त को सुबह नौ बजे अमृत भारत योजना के अंतर्गत चुने गए देश के 506 स्टेशनों के उन्नयन कार्य का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मप्र के स्टेशनों पर वहां के सांसद और दूसर जनप्रतिनिधियों के साथ कई लोग मौजूद रहेंगे।

यहां केंद्रीय मंत्री और सांसद अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ  एक बड़े समारोह में इस कायाकल्प की शुरुआत करेंगे। जानकार मानते हैं कि इस तरह सरकार के विकास के दावों का प्रचार भी होगा और इसका फायदा चुनाव तक बना रहेगा।

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत यात्री सुविधाओं के विकास और विस्तार का कार्य भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा लागू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के अंतर्गत 80 रेलवे स्टेशनों का, छत्तीसगढ़ के तहत 32, राजस्थान के तहत 82 और तेलंगाना राज्य के तहत 39 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाना है। इसके तहत विभिन्न निर्माण कार्य और यात्री सुविधाओं का उन्नयन शुरू हो रहा है। इन चार राज्यों के अंतर्गत विभिन्न जोन एवं रेल मंडल हैं।

  1. 260 करोड़ रुपए खजुराहो रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे, इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है।
  2. बैतूल जिले का आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ रुपए की लागत से संवारा जाएगा।
  3. कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़ से भूमिपूजन होगा।
  4. होशंगाबाद जिले के इटारसी जंक्शन स्टेशन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  5. देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से री-डवलपमेंट होगा।
  6. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।
  7. गुना रेलवे स्टेशन पर 28.5 करोड से रीडिवेलपमेंट होगा।
  8. छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा।
  9. दमोह रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।
  10. बैतूल रेलवे स्टेशन पर 24.9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।
  11. ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
  12. कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
  13. मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.6 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।
  14. नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 21.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।
  15. सतना की मैहर रेलवे स्टेशन पर 21.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  16. विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  17. भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  18. खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
  19. कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।
  20. राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर 20.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  21. शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  22. नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  23. गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर 19.8 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  24. नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर 19.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  25. जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर 19 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  26. बेतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  27. उज्जैन जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  28. विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
  29. होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन पर 18.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  30. हरदा स्टेशन पर 18 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  31. बेतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  32. रीवा रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।
  33. सागर रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।
  34. छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर 16.7 करोड़ रुपए की लागत से री-डेवलपमेंट किया जाएगा।

 

इनमें जो सुविधाएं दी जाएंगी उनमें…

  •  शहर की कला और संस्कृति की जानकारी हर एक स्टेशन पर उस क्षेत्र विशेष के हिसाब से नजर आएगा।
  •  बिजली और टॉयलेट की सुविधाओं का और अधिक विस्तार होगा।
  • वेटिंग रूम का आधुनिकीकरण ।
  •  प्लेटफार्म पर वाटर कूलर, एयर कंडीशनर ,डिजिटल घड़ी बाहर पार्किंग की व्यवस्था।
  • वाई-फाई युक्त यात्री प्रतीक्षालय , प्लेटफॉर्म।
  • रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर स्थापित होंगे।
  • बड़े होर्डिंग्स लगेंगे ताकि ट्रेन का समय और अन्य जानकारी यात्रियों को मिल सके।
  • यात्रियों को प्रतीक्षालय क्लब के साथ उच्च कैफेटेरिया की सुविधा।
  • प्रतीक्षालय कक्ष को छोटे-छोटे भागों में बांटा जाएगा ताकि स्टेशन में कार्य कर रहे कर्मचारियों को लाउंच और छोटी मीटिंग के लिए उपयुक्त स्थान मिल सके।
  • महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा।
  • लंबे प्लेटफार्म तथा गिट्टी रहित ट्रैक तैयार कराना।
  • फर्नीचर और आरामदायक कक्ष तैयार होंगे।
  • हर स्टेशन पर लगेगें सोलर प्लांट।

 

रेल और देश में क्या अच्छा हो रहा है…

रेलवे के विकास में जो ये काम हो रहा है उसके लिए लोगोंसे जुड़ने की कोशिश भी जा रही है। ये स्पर्धाएं क्या चुनावी रणनीति है या फिर एक बेहतर प्लानिंग इस पर भी बात हो रही है। इसका उद्देश्य यह बताया जा रहा है कि हर क्षेत्र के स्टेशन में निर्माण कार्यों की जानकारी लोगों के घर-घर तक पहुंच सके।

इस कार्यक्रम के लिए रेलवे के जरिए स्कूलों पर फोकस किया गया है। हर स्टेशन के क्षेत्र के खास 10 – 15 स्कूल चुने गए हैं जहां मिडिल,हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर पर अलग-अलग ग्रुप में निबंध, भाषण, ड्राइंग, पेंटिंग स्पर्धा हो रही हैं जिसका विषय है रेल तथा देश में क्या अच्छा हो रहा है।

इन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुरुआती तीन छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों को उसे क्षेत्र विशेष के स्टेशन में होने वाले भूमि पूजन, शिलान्यास कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। जहां उन्हें मंत्री, सांसद पुरुस्कृत करेंगे।

इसके तहत सोच यह है कि इन बच्चों, छात्रों के जरिए रेल और देश में क्या अच्छा हो रहा है उसकी घर घर चर्चा हो। नरसिंहपुर जिले के तहत आने वाले स्टेशनों पर भूमिपूजन कार्यक्रम 6 अगस्त को होना है।

सांसद होंगे शामिल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा इस दौरान खजुराहो स्टेशन पर उपस्थित रहेंगे और वहीं से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत देश के जिन 506 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह ही खजुराहो रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा। शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए कहा गया है।



Related