भोपाल। मुरैना जिले में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे एक ट्रक ने तीन कावड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों कावड़िये गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राईवर से मारपीट की और ट्रक में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त ड्राईवर को बचाया। ड्राईवर को इलाज के लिए ग्वालियर रिफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रिठौरा थाना क्षेत्र में इंदौर हाईवे पर हुआ। ट्रक भिंड जिले की ओर जा रहा ता और हादसे के समय पिपरसेवा औद्योगिक क्षेत्र के सामने से गुजर रहा था। इसी दौरान रास्ते में कावड़िये भी चल रहे थे। टक्कर के बाद तीनों कावड़ियों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इस घटना से आक्रोषित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
मुरैना में अनियत्रिंत ट्रक की टक्कर से तीन कांवड़ियां गंभीर घायल, आक्रोशित कांवड़ियों ने ट्रक में लगाई आग, घायल कांवड़ियों व चालक ग्वालियर में भर्ती. @ABPNews #MP pic.twitter.com/jirZPmA9Lm
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 27, 2022
इस दौरान कावड़ियों ने हाईवे भी जाम कर दिया था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इन्हें समझाया और करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका।
इससे पहले 23 जुलाई को उप्र में हाथरस के सादाबाद में भी एक ट्रक हादसा हुआ था। जिसमें छह कावड़ियों की मौत हो गई थी। ये सभी ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के वहांगीर खुर्द गांव के रहने वाले थे।