बाराबंकीः यात्रियों से भरी बस व ट्रक में टक्कर, 18 मजदूरों की मौत व 23 से ज्यादा घायल


हादसे के शिकार लोगों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। ये सभी मजदूर थे, जो धान की रोपाई के लिए अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
barabanki-accident

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी स्लीपर कोच बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस भीषण हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई व 23 से ज्यादा घायल हैं। 10 की हालत नाजुक है, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

हादसे के शिकार लोगों ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। ये सभी मजदूर थे, जो धान की रोपाई के लिए अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे।

आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। हादसे के बाद बाराबंकी प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर 9454417464 जारी किया है, जिस पर पीड़ित परिवार और रिश्तेदार संपर्क कर सकते हैं।

बाराबंकी हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर जानकारी ली। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

वहीं, सीएम योगी ने सभी घायलों के मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं। बाराबंकी के डीएम और एसपी घायलों को उनके घर तक भेजने का इंतजाम करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा से बिहार जा रही बस में करीब 130 यात्री सवार थे और बस ओवरलोडेड थी। हिसार में खराब हुई एक दूसरी बस के यात्री भी इसी में सवार हो गए थे और ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया।

इसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को हाइवे पर कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा कर दिया था। यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और उसके आसपास लेट गए। रात साढ़े 11 बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। घायलों को रामसनेही घाट CHC ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।


Related





Exit mobile version