बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सिवनी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दो आदिवासियों को गौहत्या के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भोपाल। पिछले दिनों सिवनी जिले में गो तस्करी के शक में दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपियों का संबंध श्रीराम सेना और बजरंग दल से बताया गया। मामले में थाना प्रभारी ने भी मीडियो से यही कहा लेकिन गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा नहीं पाया गया है।
वहीं आदिवासियों की मौत के बाद इलाके में रोष बना हुआ है। कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सियासत गर्माए हुए है। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मिला। कांग्रेसी नेताओं के इस दल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोट के साथ छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ भी शामिल थे।
इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में आए दिन आदिवासी भाइयों पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता पूरा कांग्रेस परिवार उनके हक की लड़ाई लड़ेगा।’
कांग्रेस नेताओं के सिवनी दौरे पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ अपने बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष का पद गया, अध्यक्ष पद पर संकट के बादल हैं। ऐसे में कमलनाथ बेटे को प्रोजेक्ट कर रहे हैं, तो इसमें क्या बुराई है। जो भी प्रतिनिधिमंडल जाता है, वह क्या सरकार के पक्ष में रिपोर्ट देगा। वो सिर्फ इसलिए भेजते हैं कि सरकार के खिलाफ एक दिन की न्यूज बन जाए। अचंभा इस बात का है कि कांग्रेस के अध्यक्ष कहीं जाते नहीं दिखते।’
वहीं वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी इस मामले में भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कि ‘मप्र में आदिवासी महामहिम राज्यपाल हैं। आप के रहते आदिवासियों पर सिवनी या अन्य ज़िलों में जुल्म कैसे हो रहे हैं और यदि हो रहे हैं तो आप चुप क्यों हैं। हिम्मत कर अपने दायित्व और समाज की रक्षा कीजिए। इतिहास पुरुष बनिए।’